आज इस आर्टिकल में हम आपको किसानो की गरीबी मिटाने देने वाली भारत की 5 सबसे अच्छी धान की वैरायटी के बारे में बताएँगे भारत की 5 सबसे अच्छी उत्पादन में और सबसे बढ़िया रोग प्रतिरोधक छमता वाली वैरायटी के बारे में जानकारी देंगे
1. PR-121 धान वैरायटी
यह मार्केट में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध धान की वैरायटी है और इसकी रोपाई 15 जून से कर सकते है
बिज़ दर : 5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दर लेनी है इसका पौधा 110 से 115 सेंटी मीटर ऊचा होता है
यह लगभग 130 से 140 दिन के अन्दर पक कर तैयार होने वाली वैरायटी है इसमें कल्ले बहुत ज्यादा होते है लगभग 18 कल्ले आपको देखने को मिलते है जिसके कारण आपको अच्छा उत्पादन मिलता है इस वैरायटी में बीमारियों के प्रति ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा और बहुत ही कम सिचाई में इस वैरायटी से 32 से 35 कुंटल तक प्रति एकड़ का उत्पादन ले सकते है
2. पूसा बासमती – 1718 धान वैरायटी
बासमती किस्म के अन्दर सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी है जो की कई वर्षो से हमारे किसान भाइयो को रिकॉर्ड तोड़ पैदावार देती आ रही है
इसकी रोपाई आप 25 जून से कर सकते है इस वैरायटी का पकने का अवधि 130 से 135 दिन है जो की Bacterial Leaf Blight (BLB) से काफी ज्यादा सहनसिलता रखती है इसमें भी रोगों के प्रति पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा जो की अधिकतर धान में देखने को मिलता है
इस वैरायटी से आप 30 कुंटल प्रति एकड़ का उत्पादन ले सकते है इसकी बाली काफी ज्यादा लम्बी होती है 1 बाली में लगभग 300 से 400 दाने होते है जो पौधा हल्का निचे की ओर झुक जाता है वजन के चलते
और भी पड़े :
3. पाईनियार 28P67 धान वैरायटी
इसकी रोपाई आप 20 जून से कर सकते है 5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दर लेना है यह वैरायटी 130 से 140 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है जिससे आपको 30 से 35 कुंटल तक प्रति एकड़ का उत्पादन देखने को मिलता है
इसका तना काफी ज्यादा मजबूत होता है और पौधा लगभग 110 सेंटी मीटर ऊचा होता है यह भी Bacterial Leaf Blight (BLB) वाले रोग इस वैरायटी में बहुत ही कम देखने को मिलते है तो आप इस वैरायटी को लगाकर भी काफी अच्छा उत्पादन ले सकते है
4. JK-2082 धान वैरायटी
किसान भाइयो इस वैरायटी का आपको 6 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज लेना है और 15 जून से इस वैरायटी की रोपाई कर सकते है और इसमें भी BLB फंगस वाले रोग इस वैरायटी में बहुत ही कम देखने को मिलते है
यह वैरायटी 120 से 130 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है और यह वैरायटी सबसे कम दिनों में पककर तैयार होने वाली वैरायटी है इस वैरायटी से आपको प्रति एकड़ 35 से 36 कुंटल का उत्पादन हो जायेगा
5. अराइज 6129 गोल्ड धान वैरायटी
इसकी रोपाई आप 10 जून से कर सकते है और यह लगभग 115 से 120 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है इसका पौधा 105 सेंटी मीटर ऊचा होता है जो की कितनी भी हवा चल जाये ये नहीं गिरने वाला
इस वैरायटी में भी Bacterial Leaf Blight (BLB) फंगस वाले रोग बहुत ही कम देखने को मिलते है और लगभग 2 से 3 सिचाई के अन्दर आप इस वैरायटी को लगाकर बढ़िया उत्पादन ले सकते है और इस वैरायटी से 30 से 36 कुंटल तक उत्पादन ले सकते है
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है