Getting your Trinity Audio player ready...

आज इस आर्टिकल में हम आपको किसानो की गरीबी मिटाने देने वाली भारत की 5 सबसे अच्छी धान की वैरायटी के बारे में बताएँगे भारत की 5 सबसे अच्छी उत्पादन में और सबसे बढ़िया रोग प्रतिरोधक छमता वाली वैरायटी के बारे में जानकारी देंगे

1. PR-121 धान वैरायटी

यह मार्केट में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध धान की वैरायटी है और इसकी रोपाई 15 जून से कर सकते है

बिज़ दर : 5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दर लेनी है इसका पौधा 110 से 115 सेंटी मीटर ऊचा होता है

यह लगभग 130 से 140 दिन के अन्दर पक कर तैयार होने वाली वैरायटी है इसमें कल्ले बहुत ज्यादा होते है लगभग 18 कल्ले आपको देखने को मिलते है जिसके कारण आपको अच्छा उत्पादन मिलता है इस वैरायटी में बीमारियों के प्रति ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा और बहुत ही कम सिचाई में इस वैरायटी से 32 से 35 कुंटल तक प्रति एकड़ का उत्पादन ले सकते है

2. पूसा बासमती – 1718 धान वैरायटी

बासमती किस्म के अन्दर सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी है जो की कई वर्षो से हमारे किसान भाइयो को रिकॉर्ड तोड़ पैदावार देती आ रही है

इसकी रोपाई आप 25 जून से कर सकते है इस वैरायटी का पकने का अवधि 130 से 135 दिन है जो की Bacterial Leaf Blight (BLB) से काफी ज्यादा सहनसिलता रखती है इसमें भी रोगों के प्रति पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा जो की अधिकतर धान में देखने को मिलता है

इस वैरायटी से आप 30 कुंटल प्रति एकड़ का उत्पादन ले सकते है इसकी बाली काफी ज्यादा लम्बी होती है 1 बाली में लगभग 300 से 400 दाने होते है जो पौधा हल्का निचे की ओर झुक जाता है वजन के चलते

2025 में भारत की 5 सर्वश्रेष्ठ धान की वैरायटी, जो उत्पादन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए (45 कुंटल/एकड़)

और भी पड़े :

3. पाईनियार 28P67 धान वैरायटी

इसकी रोपाई आप 20 जून से कर सकते है 5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दर लेना है यह वैरायटी 130 से 140 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है जिससे आपको 30 से 35 कुंटल तक प्रति एकड़ का उत्पादन देखने को मिलता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसका तना काफी ज्यादा मजबूत होता है और पौधा लगभग 110 सेंटी मीटर ऊचा होता है यह भी Bacterial Leaf Blight (BLB) वाले रोग इस वैरायटी में बहुत ही कम देखने को मिलते है तो आप इस वैरायटी को लगाकर भी काफी अच्छा उत्पादन ले सकते है

4. JK-2082 धान वैरायटी

किसान भाइयो इस वैरायटी का आपको 6 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज लेना है और 15 जून से इस वैरायटी की रोपाई कर सकते है और इसमें भी BLB फंगस वाले रोग इस वैरायटी में बहुत ही कम देखने को मिलते है

यह वैरायटी 120 से 130 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है और यह वैरायटी सबसे कम दिनों में पककर तैयार होने वाली वैरायटी है इस वैरायटी से आपको प्रति एकड़ 35 से 36 कुंटल का उत्पादन हो जायेगा

5. अराइज 6129 गोल्ड धान वैरायटी

इसकी रोपाई आप 10 जून से कर सकते है और यह लगभग 115 से 120 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है इसका पौधा 105 सेंटी मीटर ऊचा होता है जो की कितनी भी हवा चल जाये ये नहीं गिरने वाला

इस वैरायटी में भी Bacterial Leaf Blight (BLB) फंगस वाले रोग बहुत ही कम देखने को मिलते है और लगभग 2 से 3 सिचाई के अन्दर आप इस वैरायटी को लगाकर बढ़िया उत्पादन ले सकते है और इस वैरायटी से 30 से 36 कुंटल तक उत्पादन ले सकते है

और भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

धान की No.1 वैरायटी जो 2024 में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया, 55 क्विंटल उत्पादन

धान की No.1 वैरायटी जो 2023 में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया, 55 क्विंटल उत्पादन

नमस्कार किसान भाइयो: धान की रबी खेती का समय आ चूका है और इस समय हर किसान भाई के मन में एक ही सवाल है की इस बार धान की

Gardening Tips: 99% लोग नहीं जानते गर्मियों में पौधों को मुरझाने से कैसे बचाएं, पांच बड़ी गलतियां और उनके जबरदस्त समाधान

गर्मियों में पौधों को मुरझाने से कैसे बचाएं

Gardening Tips: कई लोग बड़ी मेहनत और प्यार से पौधे लगाते हैं, लेकिन गर्मियों में एक ही झटके में उनके पौधे मुरझा जाते हैं। चाहे आपने पौधों को सही समय

एक एकड़ से 25 लाख कमाएं, पॉलीहाउस खेती से किसान भरत मीणा की सफलता की कहानी

पॉलीहाउस खेती

किसान भाइयों के लिए हाईटेक खेती एक नया अवसर लेकर आई है। आज हम आपको राजस्थान के जयपुर जिले के एक प्रगतिशील किसान भरत मीणा जी से मिलवाने जा रहे