Getting your Trinity Audio player ready...

आज के इस आर्टिकल में हम आपको 1 एकड़ चुकंदर की खेती का सम्पूर्ण विश्लेषण इन 5 पॉइंट के आधार पर बताने वाले है अगर आप इन 5 पॉइंट को ध्यान में रखते है तो एक अच्छा उत्पादन के साथ अच्छा मंडी भाव भी ले पाएंगे और अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे हम आपको 1 एकड़ चुकंदर की खेती के हिसाब से इन 5 पॉइंट को आपके सामने रखे है

चुकंदर की खेती हम सभी तरह की मिटटी में कर सकते है लेकिन अच्छी फसल के लिए दोमट या बलुई मिटटी ज्यादा सही होती है और मिटटी का ph मान 6 से 7 होना चाहिए और तापमान 18 से 21 डिग्री का तापमान होना चाहिए

चुकंदर के अन्दर potasium , manganese, calcium , iron, iodine , vitamin , vitamin C , vitamin B के तत्व पाए जाते है

1. लागात

1 एकड़ चुकंदर की खेती में कितनी लागत आती है : 1 एकड़ में चुकंदर की खेती के लिए बीज की मात्रा 1 kg लगेगी अगर आप mahyco mahy lal H का चुनाव करते है तो इसके 1 किलो बीज के पैकेट की किम्मत 5,428 रूपए

  • बीजो की बुवाई में लाइन से लाइन की दुरी 1.5 फीट बीज से बीज की दुरी 5 से 7 इंच रखना चाहिए
  • खेत की तैयारी के लिए खर्चा 25,00 रूपए और देशी गोबर की खाद का खर्चा 4000 रूपए आएगा
  • चुकंदर की खेती में लगने वाले रोग से बचने के लिए दवाईया का खर्चा 800 रूपए तक आ सकता है
  • लेबर खर्चा आपको 5000 रूपए के आसपास आ सकता है
  • इन सब खर्चे को जोड़कर 1 एकड़ चुकंदर की खेती में टोटल खर्चा लगभग 20,000 रूपए आएगा
1 एकड़ में चुकंदर की खेती से लाखो कमाने का सही तरीका इन 5 पॉइंट के आधार पर जानिए

2. उत्पादन

चुकंदर की खेती से पहली harvesting से पांचवी harvesting तक हमारा कुल उत्पादन कम से कम 80 क्विटल से 120 क्विंटल तक होता है हम कम से कम 80 क्विंटल लेते है यानी की 1 एकड़ चुकंदर की खेती से हमारा उत्पादन 80 क्विंटल हुआ

3. समय

चुकंदर की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय सितम्बर , अक्टुम्बर , नवम्बर , दिसम्बर , जनुअरी और फरवरी महिना है इन 6 महीनो में आप चुकंदर की खेती कर सकते है लेकिन सबसे सही समय 15 अक्टुम्बर से 15 नवम्बर के बीच में होता है अगर आप इस समय चुकंदर के बीजो की बुवाई करते है तो आपकी फसल पर रोग भी नहीं लगेंगे और उत्पादन भी औसत से अधिक होगा

बीज बुवाई के 75 से 80 दिन के बाद में पहली harvesting आ जाती है व अंतिम फल की harvesting 110 से 120 दिन का समय लगता है

4. आमदनी

चुकंदर का मंडी थोक भाव एरिया वाईस बदलता रहता है जैसे बड़ी सिटी में चुकंदर का मंडी थोक भाव 40 रूपए के आसपास रहता है तो वही स्माल सिटी में मंडी थोक भाव 20 रूपए के आसपास रहता है और गाँव एरिया में 10 रूपए या इससे भी कम होता है इसलिए हम इन तीनो का औसतन 10 रूपए किलो रखते है

हमारा उत्पादन हुआ था 80 क्विंटल

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1 क्विंटल में 100 kg होता है

10 रूपए प्रति किलो

8000 x 10 = 80,000 रूपए

1 एकड़ चुकंदर की खेती से हमारी आमदनी हुयी 80,000 रूपए

5. मुनाफा

मुनाफा निकलने के लिए हम कुल आमदनी में से लागत को घटा देंगे

हमारी आमदनी हुयी 80,000 रूपए और लागत आई 20,000 रूपए

इस तरह हमारा प्रॉफिट 60,000 रूपए हुआ

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

मक्का की खेती से 1 एकड़ जमीन से 70 क्विंटल की पैदावार कैसे ले, जानिए मेरा बेस्ट फार्मूला

मक्का की खेती से 1 एकड़ जमीन से 70 क्विंटल की पैदावार कैसे ले, जानिए मेरा बेस्ट फार्मूला

किसान साथियों आज इस आर्टिकल में बात करेंगे की मक्का की खेती की पैदावार कैसे बडाये मक्का तो हम हर वर्ष लगाते है परन्तु मक्का की खेती से अधिकतम पैदावार

पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार | पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत

पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार | पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत 2023

किसान साथियो आज इस आर्टिकल में हम आपको Dupont की पायनियर के द्वारा विकसित की गयी सरसो की बेहतरीन हाइब्रिड ब्रीड वैरायटी 45s46 के बारे विस्तार में बात करेंगे दोस्तों

मक्का की फसल में पहला पानी कब देना चाहिए 90% लोग यह नहीं जानते है

मक्का की फसल में पहला पानी कब देना चाहिए 90% लोग यह नहीं जानते है

किसान भाई अक्सर कंफ्यूज में रहते है की मक्का की फसल में पहला पानी कब दे जिससे की हमारी फसल जल्दी ग्रो करें और उत्पादन अच्छा हो क्योकि पहला पानी