लौकी जिसका अंग्रेजी नाम calabash है इसका प्रयोग भारत में ज्यादातर सब्जी के रूप में किया जाता है यह सब्जी का पौधा एक लता के रूप में बढता है | लौकी बेलनाकार,लम्बी और गोल अकार की पायी जाती है | आज हम इस आर्टिकल में आपको लौकी की वो पांच किस्मे बताएँगे जिनसे आपको सबसे ज्यादा उत्पादन मिलने वाला है जिन्हें बेचकर आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है और यह सभी 5 किस्मे हाइब्रिड किस्मे है |
लौकी की ये 5 हाइब्रिड किस्मे देती है सबसे ज्यादा उत्पादन और मुनाफा
1. VNR – HARUNA
यह लौकी के हाइब्रिड किस्मो की पहली वैरायटी है इस किस्म को आप किसी भी सीजन में लगा सकते है इसके फल की लम्बाई 40 cm की होती है इसके फल का वजन 600 से 900 ग्राम तक होता है और इस वैरायटी से पहली हार्वेस्टिंग या तोड़ाई आप मात्र बीज लगाने के 40 से 45 दिनों में ले सकते है | और इसके बीज की कीमत 60 से 70 रुपया प्रति 10 ग्राम बाजारों में है |
2. EAST WEST- ANMOL
इस किस्म की लौकी का कलर बहुत ज्यादा हरा होता है जिसे मार्केट में बेचने में आसानी होती है इस किस्म को भी आप किसी भी सीजन में लगा सकते है इसके फल की लम्बाई 35-40 cm की होती है इसके फल का वजन 700 से 800 ग्राम तक होता है और इस वैरायटी से पहली हार्वेस्टिंग या तोड़ाई आप मात्र बीज लगाने के 50 से 55 दिनों में ले सकते है | और इसके बीज की कीमत 50 से 60 रुपया प्रति 10 ग्राम बाजारों में है इस किस्म की लौकी को मंडी में बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है |
3. SAKATA- DISHA
यह लौकी की हाइब्रिड किस्मो में सबसे ज्यादा उपज देने वाली किस्म है इसके फल का कलर गहरा हरा होता है इस किस्म को आप किसी भी सीजन में लगा सकते है इसके फल की लम्बाई 40-50 cm की होती है इसके फल का वजन 800 से 10 00 ग्राम तक होता है और इस वैरायटी से पहली हार्वेस्टिंग या तोड़ाई आप मात्र बीज लगाने के 40 से 45 दिनों में ले सकते है | और इसके बीज की कीमत 60 रुपया प्रति 10 ग्राम बाजारों में है |
4. MAHYCO -MAHY 104
यह एक full हाइब्रिड वैरायटी है इस किस्म को आप किसी भी सीजन में लगा सकते है इसके फल की लम्बाई 40 cm की होती है इसके फल का वजन 600 से 900 ग्राम तक होता है और इस वैरायटी से पहली हार्वेस्टिंग या तोड़ाई आप मात्र बीज लगाने के 40 से 45 दिनों में ले सकते है | और इसके बीज की कीमत 60 से 70 रुपया प्रति 10 ग्राम बाजारों में है |
5. PUSHA MEGHDOOT
यह लौकी की बहुत ही जबरदस्त वैरायटी है इस लौकी का अकार निचे से थोडा गोल होता है इस फल का वजन आपको 800 से 1000 ग्राम का देखने को मिलेगा | इस किस्म को आप किसी भी सीजन में लगा सकते है इसके फल की लम्बाई 45 cm की होती है और इस वैरायटी से पहली हार्वेस्टिंग या तोड़ाई आप मात्र बीज लगाने के 55 से 65 दिनों में ले सकते है | और इसके बीज की कीमत 180 रूपये प्रति 50 ग्राम बाजारों में है |
अन्य पढ़े –
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है