मक्का की टॉप 3 हाइब्रिड किस्मे जो देती है प्रति एकड़ 40 क्विंटल का उत्पादन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मक्का एक ऐसी फसल जिसे हर देश में लगभग उगाया जाता है और फ़ास्ट फ़ूड से लेकर कॉर्न फ्लौर तक ये बहुत इस्तेमाल होता है सामान्यतः मक्का मोटे नाज की श्रेणी में आता है और इसे किसी भी प्रकार की मिटटी में उगाया जा सकता है मक्का का उपयोग सर्वाधिक रूप से अमेरिकी राज्यों में किया जाता है और इसका उपयोग स्टार्च बनाने में किया जाता है |

पुरे विश्व भर में सबसे ज्यादा मक्का भारत में ही उगाया जाता है और सबसे ज्यादा मक्के की किस्मे भारत में ही उपलब्ध है | आज हम आपको मक्के की 3 ऐसी हाईब्रिड किस्मो के बारे में बताएँगे जिनसे आप प्रति एकड़ में 40 क्विंटल मक्का उगा सकते है |

मक्का की टॉप 3 हाईब्रिड किस्मे

मक्के की इन तिन किसको की क्या क्या वेराइटी है ,क्या विशेषताए है ,इनकी जब भी हम बुआई करते है तो इनकी बीज दर कितनी लगती है ? ,किस प्रकार के राज्यों में इन किस्मो को लगा सकते है ,किस प्रकार की मिटटी में उगा सकते है, इनकी कीमते क्या है ? यह सब हम जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से |

मक्का की टॉप 3 हाइब्रिड किस्मे जो देती है प्रति एकड़ 40 क्विंटल का उत्पादन

1. DEKALB 9144

इस किस्म की फसल अवसधि 105 दिन से 110 दिन की होती है इस किस्म में मक्के का जो घनत्व होता है वो बहुत सघन और गठा हुआ होता है इसके भुट्टे का अकार थोडा पतला और बेलनाकार होता है इसके भुट्टे मध्यम लम्बे होते है और इनके भुट्टे का रंग नारंगी होता है |

इस किस्म को आप सिंचित क्षेत्र या असिंचित क्षेत्र में भी लगा सकते है यह अधिकतम उत्पादन देने वाली किस्म है इसे आप खरीफ या जायद के सीजन में लगा सकते है और इसकी एक एकड़ खेत में बुआई के लिए लगभग 6 से 8 किलो बीज लग जाता है और बात करे इसकी उपज की तो 30 से 35 क्विंटल इसकी प्रति एकड़ उपज है और इसका 4 किलो का पैकेट आपको मार्केट में 1100 रूपये से लेकर १३०० रुपयों का मिलता है |

इसे भी पड़े : मक्का की फसल में पहला पानी कब देना चाहिए 90% लोग यह नहीं जानते है

2. DEKALB 7074

इस किस्म की फसल अवसधि 90 दिन से 95 दिन की होती है इस किस्म में मक्के का जो घनत्व होता है वो बहुत सघन और गठा हुआ होता है इसके भुट्टे का अकार थोडा पतला और अंतिम छोर से बेलनाकार होता है इसके भुट्टे मध्यम लम्बे होते है और इनके भुट्टे का रंग नारंगी होता है जो दिखने में बहुत आकर्षित होते है इस किस्म को आप सिंचित क्षेत्र या असिंचित क्षेत्र में भी लगा सकते है यह अधिकतम उत्पादन देने वाली किस्म है |

इसे आप खरीफ या जायद के सीजन में लगा सकते है और इसकी एक एकड़ खेत में बुआई के लिए लगभग 6 से 8 किलो बीज लग जाता है और बात करे इसकी उपज की तो 32 से 35 क्विंटल इसकी प्रति एकड़ उपज है और इसका 4 किलो का पैकेट आपको मार्केट में 1200 रूपये से लेकर १४०० रुपयों का मिलता है |

3. KAVERI PROFIT

इस किस्म की फसल अवसधि 105 दिन से 110 दिन की होती है इस किस्म में मक्के का जो घनत्व होता है वो बहुत सघन और गठा हुआ होता है इसके भुट्टे का अकार थोडा पतला,लम्बा और बेलनाकार होता है इसके भुट्टे लम्बे होते है और इनके भुट्टे का रंग नारंगी और पीला होता है |

इस किस्म को आप खरीफ और रबी के सीजन में लगा सकते है इसकी एक एकड़ खेत में बुआई के लिए लगभग 6 से 8 किलो बीज लग जाता है और बात करे इसकी उपज की तो 35 से 40 क्विंटल इसकी प्रति एकड़ उपज है और इसका 4 किलो का पैकेट आपको मार्केट में 1350 रूपये से लेकर1450 रुपयों का मिलता है |

इनके अलावा और भी मक्के की किस्मे मार्केट में उपलब्ध है जिन्हें आप खरीद कर लगा सकते है लेकिन इनकी पैदावार बहुत अच्छी है जो हमने आपको बताई है वैसे तो भारत में अनेक प्रकार के भुट्टे उगाये जाते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment