गेहूं में दूसरा पानी इस तरीके से दो बंपर उत्पादन की गारंटी | Gehu me Dusra Pani Kab de

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

गेहूं से अच्छी पैदावार लेने के लिए फ़र्टिलाइज़र मैनेजमेंट के साथ हमें सिचाई का विशेष ध्यान रखना पड़ता है गेहूं में सही समय पर दी गयी सिचाई हमारी पैदावार की नीव तय करती है चाहे वो पहली सिचाई हो दूसरी या तीसरी या चौथी सिचाई हो हर सिचाई को हम समय पर देगे तो हम गेहूं से बहुत अच्छी पैदावार ले पाएंगे जैसे गेहूं में पहली सिचाई सीराइस स्टेज पर देते है जो हम सब अच्छे से जानते है क्योकि उस समय जड़ो का विकाश हो रहा होता है और कल्लो के फुटाव का समय होता है

किसान अपनी गेहूं में फ़र्टिलाइज़र का मैनेजमेंट बहुत अच्छे से कर लेते है और देखरेख भी अच्छे से कर लेते है लेकिन पानी देने में कुछ अगर गलतियाँ करते है तो वो पैदावार में काफी ज्यादा नुकसान उठाते है क्योकि गेहूं की फसल में फ़र्टिलाइज़र मैनेजमेंट जितना जरुरी है उतना ही गेहूं की सिचाई समय पर होना बहुत जरुरी है तो आज हम आपको बताएँगे की गेहूं की फसल में दूसरी सिचाई कब करना चाहिए

गेहूं में दूसरी सिचाई से पहले कुछ बातो का रखे ध्यान

गेहूं में दूसरी सिचाई पर बात करने से पहले हमें पहली सिचाई के बारे में थोडा जानना पड़ेगा देखो पहली सिचाई हमें सिआराइस स्टेज पर करनी होती है क्योकि गेहूं का सही समय 21 दिन के आसपास होता है अगर आपने समय से बिजाई करी है और अगर आप बिजाई करने में लेट होते हो तो पानी को 30 दिन के आसपास दे सकते हो क्योकि यह हमारी गेहूं में सीकर जड़ का विकास का समय होता है और इस समय गेहूं में पानी को देना होता है

अगर आपने समय से बिजाई की है तो आप पानी को 21 से 25 दिन के बीच में दे सकते है और अगर गेहूं की बिजाई लेट की है तो पहला पानी 30 दिन में दे सकते है अगर हल्की मिटटी है तो पहला पानी 18 से 20 में दे सकते है और थोड़ी भारी मिटटी है तो 25 दिन में दे सकते है

गेहूं में दूसरा पानी इस तरीके से दो बंपर उत्पादन की गारंटी | Gehu me Dusra Pani Kab de

गेहूं में दूसरी सिचाई कब करें

गेहूं में दूसरी सिचाई 45 से 50 दें के अन्तराल में होती है क्योकि यह समय हमारी गेहूं में कल्लो के विकास का समय होता है और इस समय पर फसल में नमी को बनाये रखना होता है अगर आपके खेत की मिटटी हल्की है तो पहले पानी के 10 दिन बाद दूसरा पानी दे सकते है और अगर आपके खेत की मिटटी भारी है तो पहली सिचाई से 20 से 25 के बाद दूसरा पानी दे सकते है या फिर पानी आप अपने छेत्र के क्लाइमेट के हिसाब से दे सकते है बाकी आप गेहूं में दूसरा पानी 40 से 50 दिन के अन्दर कभी भी दे सकते हो

ध्यान देने वाली बात यह है की गेहूं की फसल में भरभर के पानी देने की जरुरत नहीं होती है केवल आपको गेहूं की फसल में नमी को बनाये रखने के लिए पानी की आवश्यकता होती है मतलब नमी के क्रम को कभी भी तोडना नहीं होता है इन सब बातो को ध्यान रखते हुए गेहूं से अच्छी पैदावार ले सकते हो

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment