फरवरी ,मार्च और अप्रैल में लगने वाली मक्का की टॉप 6 वैरायटी | Makka Seeds Variety in Hindi

By Purushottam Bisen

Updated on:

फरवरी ,मार्च और अप्रैल में लगने वाली मक्का की टॉप 6 वैरायटी

मक्का एक मोटे अनाज वाली फसल है जिसकी खेती लगभग विश्व के हर देशो में की जाती है | इसके दाने नारंगी और पीले कलर के होते है | संयुक्त राज्य अमेरिका में मक्का का सर्वाधिक उपयोग स्टार्च बनाने में किया जाता है और इसकी खेती किसी भी प्रकार की मिटटी में की जा सकती है | आज हम आपको मक्के की टॉप 6 वैरायटी बताएँगे जिसकी खेती आप फरवरी ,मार्च और अप्रैल में करके अधिक उत्पादन के साथ साथ अपनी आमदनी को भी अधिक कर सकते है |

फरवरी ,मार्च और अप्रैल में लगने वाली मक्का की टॉप 6 वैरायटी (Makka Seeds Variety)

1. PIONEER- P1899

आप इस अव्रिएटी को फरवरी,मार्च और अप्रैल के महीने में लगा सकते है इसकी एकड़ में बुआई के लिए बीज की मात्रा 6-7 किलो लगती है यह किस्म 70 से 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 100 से 120 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार होता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 45 से 50 क्विंटल पैदावार देती है |

इसे भी पड़े : पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त हुई जारी

फरवरी ,मार्च और अप्रैल में लगने वाली मक्का की टॉप 6 वैरायटी

2. DEKALB 9108

इस वैरायटी को भी आप फरवरी,मार्च और अप्रैल में लगा सकते है इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है | यह किस्म 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 115 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 50 क्विंटल पैदावार देती है और आप इस वैरायटी का संरक्षण भी कर सकते है |

3. DHAANYA -MM7659

आप इस किस्म की बुआई रबी और खरीफ दोनों ही season में कर सकते है | इसकी एकड़ में बुआई के लिए बीज की मात्रा 6-7 किलो लगती है यह किस्म 105 दिन में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 42 क्विंटल पैदावार देती है आप इस वैरायटी का संरक्षण कर सकते है |

इसे भी पड़े : मार्च में मिश्रित खेती से करें इन 10 से 15 सब्जियों की खेती और करें लाखो में कमाई

4. PIONEER-P1844

इस PIONEER-P1844 को भी आप फरवरी,मार्च और अप्रैल में लगा सकते है इसकी बुआई के लिए बीज दर की मात्रा प्रति एकड़ 7 से 8 किलोग्राम लगती है यह किस्म 110 दिन में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 42 क्विंटल पैदावार देती है आप इस वैरायटी का भी संरक्षण कर सकते है |

5. HYTECH- 5106

यह बहुत शानदार वैरायटी है आप इस वैरायटी को रबी और खरीफ दोनों ही सीजन में लगा सकते है इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है | यह किस्म 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 110 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 50 क्विंटल पैदावार देती है और आप इस वैरायटी का भी संरक्षण कर सकते है |

6. SYNGENTA NK30 PLUS

यह बहुत ही फेमस वैरायटी है इस वैरायटी को आप रबी,खरीफ और जायद तीनो ही सीजन में लगा सकते है इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है | यह किस्म 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 120 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 50 क्विंटल पैदावार देती है और आप इस वैरायटी का संरक्षण भी कर सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment