पशु किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको पशु पालन के लिए लोन दिया जाता है जहाँ पर आप बिना किसी सिक्यूरिटी डिपाजिट के 1 lakh 60 हज़ार रूपये का लोन ले सकते हो इसमें आपको अधिकतम 3 लाख रुपयों तक का लोन मिलता है जिसके लिए आपको डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है | आज हम आपको इस आर्टिकल में पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये ,कौन कौन इसे बनवा सकता है ,क्या REQUIREMENTS ,कितना ब्याज लगेगा , अप्लाई कैसे करना है यह सब आपको हम निचे बताने वाले है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है जो पशु पालक है अगर आपके पास ज़मीन है या नहीं है और आप पशु पालन का काम करना चाहते हो तो आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हो इस्पे आपको लोन मिलता है और सरकार का इस कार्ड को बनाने का एक मुख्य उद्देश्य यह है की किसान की आय को दुगुना करना और पशु पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देना है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ?
इस कार्ड को सभी किसान बना सकते है जो भी पशु पालक है वो किसान इस कार्ड को बनवा सकता है भले ही आपके पास पशु पालन के लिए ज़मीन हो या नहीं हो |
लोन कितना मिलता है ?
इसमें आपको 1 लाख 60 रूपए तक का बिना सिक्यूरिटी के बिना गारंटी के आपको डायरेक्ट लोन मिल जाता है | अधिकतम इसमें आपको 3 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है जिसके लिए डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता होती है और 3 लाख के लोन लेने पर आपको 3 से 4% का ब्याज दर लगता है और यदि आप 10 लाख रूपये का लोन लेते है तो आपको 11% तक का ब्याज दर लगता है जिसमे आपको ज़मीन के कागज़ बैंक को देने होते है |
इसमें आपको गानी ,भैंस,बकरी, मुर्गी, घोड़े सभी के लिए अलग अलग राशि पर लोन मिलता है जैसे गानी के लिए आपको 40 हज़ार और भैंस के लिए 60 हज़ार और भेद बकरी के लिए 4000 रूपये लोन मिलता है | आपके पास जोभी पशु है आप इसके लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हो | और क्रेडिट कार्ड में आपको एक साथ लोन नहीं मिलता है 6 किस्तों में लोन मिलता है |
जरुरी दस्तावेज
यदि आप लोन लेना चाहते है तो आपको जिस पशु के लिए लोन लेना है उसका हेल्थ सर्टिफिकेट आपको लगाना होता है जिसे आप पशु चिकित्सालय से बना सकते है उसके साथ आपको उस पशु का बिमा और आपके KYC डाक्यूमेंट्स जैसे id प्रूफ ,रेसिडेंट प्रूफ ,पैन कार्ड ,फोटो बैंक अकाउंट जैसे दस्तावेज आपको लगते है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?
आप इस क्रेडिट कार्ड को कुछ चुनिन्दा बैंक से ही बनवा सकते है जैसे ,भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक ,बैंक ऑफ़ बडौदा ,ICICI बैंक एक्सिस बैंक यहाँ से आप इस कार्ड को बना सकते है | और जिस भी बैंक से किसान भाई कार्ड बनवाना चाहता है उस बैंक में उस किसान का अकाउंट होना जरुरी है |
आप बैंक में जाकर मेनेजर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करे या बैंक के हेल्प डेस्क में जाकर भी आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो और वही पर आपको पशु किसान क्रेडीट कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा जिसे भरकर आप सभी जरुरी दस्तावेज साथ बैंक में सबमिट करदे | और बैंक आपके भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह से जांचेगा और आप पहले से ही तो किसी लोन में डूबे नहीं है यह सब चेक करेगा और सारी इनफार्मेशन जब बैंक को सही लगेगी तो आपको पशु क्रेडिट कार्ड 15 दिनों के भीतर दे दिया जायेगा या आप उस क्रेडिट कार्ड को डाक की सहायता से भी प्राप्त कर सकते है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
Good information
thank you