Agriculture Business ideas: इस खेती से 1 एकड़ जमीन से 70 क्विंटल की पैदावार, मेरा बेस्ट फार्मूला

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों आज इस आर्टिकल में बात करेंगे की मक्का की खेती की पैदावार कैसे बडाये मक्का तो हम हर वर्ष लगाते है परन्तु मक्का की खेती से अधिकतम पैदावार 35 से 40 क्विटल ही ले पाते थे लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको येसे तरीके बताने वाले है जिससे आप अपनी मक्का की फसल से 60 से 70 क्विंटल प्रति एकड़ वो भी ग्यारंटी के साथ में उत्पादन ले सकते है परन्तु मक्का की फसल की देखभाल हम आपको जिस तरीके से बताने वाले है उस तरीके से आपको करना होगा और समय से करना होगा तभी आप अच्छा उत्पादन ले सकेगे

ध्यान देने योग्य बातें

जब आप मक्का की फसल की बुवाई करें तब उसमे गोबर की खाद जरुर डाले क्योकि मक्का की फसल एक एक येसी फसल होती है जो आपको बता देती की आपनी जमीन में कितनी ताकद है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जब आप मक्का की फसल की बुवाई करें उस समय 1 एकड़ में 40 से 41 हज़ार बीजो की बुवाई करना चाहिए

पौधे से पौधे की दुरी 8 इंच और लाइन से लाइन की दुरी 18 इंच रखना चाहिए

मन लीजिये आपने 1 एकड़ में 40 हज़ार पौधे लगाये तो प्रति पौधे में एक भुट्टा आएगा और प्रति पौधे में 150 ग्राम वजन जरुर आएगा

अपने इसकी कैलकुलेशन की तो प्रति भुट्टे में 150 ग्राम वजन होता है

40000 x 150 = 6000 किलो

60 क्विंटल प्रति एकड़ हुआ

Agriculture Business ideas: इस खेती से 1 एकड़ जमीन से 70 क्विंटल की पैदावार, मेरा बेस्ट फार्मूला

खाद कौनसी डाले

50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है

5 किलो ग्राम जिंक सल्फेट प्रति एकड़ के हिसाब से

25 किलो ग्राम Soil Application की हिसाब से लेना है

इन तीनो खादों को आप अच्छे से मिक्स करले मिक्स करने के बाद अपने पौधे पर डाल दे और फिर मिटटी लगादे यह आपका पहला खाद हो गया जो की पहली पानी का था और दूसरा पानी सादा दे और तीसरे पानी में हमें दूसरी खाद देना है

तीसरे पानी पर दूसरी खाद कुछ इस प्रकार है

यूरिया 70 किलो ग्राम प्रति एकड़ लेना है इसके साथ में आपको Humic Acid 1 किलो ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है इन दोनों को मिक्स कर लेना है मिक्स करने के बाद मक्का की फसल में फेक देना है उसके बाद सिचाई कर देना है

उसके बाद हमें तीसरी खाद डालनी है हमें तीसरी खाद तब डालनी है जब मक्का के अन्दर भुट्टा आने की अवस्ता हो अर्थात भुट्टा आना शुरु हो जाए तब डालना है अब डालना क्या है अब ये जानते है

यूरिया 70 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से डालना है और पोटाश 30 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाबसे डालना है इन दोनों की मिक्स कर देना है और पौधों पौधों पर डाल देना है

यह तीसरी खाद सबसे ज्यादा पॉवरफुल होती है पहली खाद मक्का को बढाती है ग्रोथ करवाती है और मक्का में हरापन लाती है और तीसरी खाद से मक्के में दानो का भराव जल्दी से होता है मतलब मक्के का फुल devlopment होता है

यदि आप इन सभी बातो का ध्यान रखते है समय के अनुशार मक्का की फसल में खाद डालते है तो ग्यारंटी के साथ आप मक्का की खेती से 60 से 70 क्विंटल प्रति एकड़ के रूप में उत्पादन ले सकते है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment