Getting your Trinity Audio player ready...

मक्का एक मोटे अनाज वाली फसल है जिसकी खेती लगभग विश्व के हर देशो में की जाती है | इसके दाने नारंगी और पीले कलर के होते है | संयुक्त राज्य अमेरिका में मक्का का सर्वाधिक उपयोग स्टार्च बनाने में किया जाता है और इसकी खेती किसी भी प्रकार की मिटटी में की जा सकती है | आज हम आपको मक्के की टॉप 6 वैरायटी बताएँगे जिसकी खेती आप फरवरी ,मार्च और अप्रैल में करके अधिक उत्पादन के साथ साथ अपनी आमदनी को भी अधिक कर सकते है |

फरवरी ,मार्च और अप्रैल में लगने वाली मक्का की टॉप 6 वैरायटी (Makka Seeds Variety)

1. PIONEER- P1899

आप इस अव्रिएटी को फरवरी,मार्च और अप्रैल के महीने में लगा सकते है इसकी एकड़ में बुआई के लिए बीज की मात्रा 6-7 किलो लगती है यह किस्म 70 से 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 100 से 120 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार होता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 45 से 50 क्विंटल पैदावार देती है |

इसे भी पड़े : पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त हुई जारी

फरवरी ,मार्च और अप्रैल में लगने वाली मक्का की टॉप 6 वैरायटी

2. DEKALB 9108

इस वैरायटी को भी आप फरवरी,मार्च और अप्रैल में लगा सकते है इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है | यह किस्म 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 115 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 50 क्विंटल पैदावार देती है और आप इस वैरायटी का संरक्षण भी कर सकते है |

3. DHAANYA -MM7659

आप इस किस्म की बुआई रबी और खरीफ दोनों ही season में कर सकते है | इसकी एकड़ में बुआई के लिए बीज की मात्रा 6-7 किलो लगती है यह किस्म 105 दिन में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 42 क्विंटल पैदावार देती है आप इस वैरायटी का संरक्षण कर सकते है |

इसे भी पड़े : मार्च में मिश्रित खेती से करें इन 10 से 15 सब्जियों की खेती और करें लाखो में कमाई

4. PIONEER-P1844

इस PIONEER-P1844 को भी आप फरवरी,मार्च और अप्रैल में लगा सकते है इसकी बुआई के लिए बीज दर की मात्रा प्रति एकड़ 7 से 8 किलोग्राम लगती है यह किस्म 110 दिन में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 42 क्विंटल पैदावार देती है आप इस वैरायटी का भी संरक्षण कर सकते है |

5. HYTECH- 5106

यह बहुत शानदार वैरायटी है आप इस वैरायटी को रबी और खरीफ दोनों ही सीजन में लगा सकते है इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है | यह किस्म 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 110 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 50 क्विंटल पैदावार देती है और आप इस वैरायटी का भी संरक्षण कर सकते है |

6. SYNGENTA NK30 PLUS

यह बहुत ही फेमस वैरायटी है इस वैरायटी को आप रबी,खरीफ और जायद तीनो ही सीजन में लगा सकते है इसकी बीज दर प्रति एकड़ में 7 किलो की मात्रा लगती है | यह किस्म 75 दिन में तैयार हो जाता है लेकिन 120 दिन में यह पूरी तरह पक कर तैयार हो जाता है | यह वैरायटी एक एकड़ में 40 से 50 क्विंटल पैदावार देती है और आप इस वैरायटी का संरक्षण भी कर सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है- Best Gehu ki Variety

Best Gehu ki Variety: गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है

किसान साथियों आज हम आपके लिए Gehu ki variety के बारे में जानकारी लेकर आए हैं क्योंकि गेहूं की बुवाई का समय नजदीक आ चुका है। यह वैरायटी सबसे अधिक

भारत में सर्वश्रेष्ठ मक्का की 4 बेस्ट वैरायटी, 50 क्विंटल का दमदार उत्पादन देगी और गर्मी में करें बुवाई

भारत में सर्वश्रेष्ठ मक्का की 4 बेस्ट वैरायटी, 50 क्विंटल का दमदार उत्पादन देगी और गर्मी में करें बुवाई

नमस्कार किसान भाइयों! यदि आप इस वर्ष मक्का की खेती करने की योजना बना रहे हैं और किसी अच्छी वैरायटी का चयन कर उच्च उत्पादन लेना चाहते हैं, तो आप

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सोयाबीन की दो टॉप हाइब्रिड वैरायटी, पाएं 12 क्विंटल तक उपज

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सोयाबीन की दो टॉप हाइब्रिड वैरायटी, पाएं 12 क्विंटल तक उपज

मध्य प्रदेश के किसान ऐसी सोयाबीन किस्मों की तलाश में रहते हैं जो जल्दी पकने वाली हो, कम रोग लगें, कम स्प्रे की आवश्यकता हो और हर परिस्थिति में अच्छा