Getting your Trinity Audio player ready...

भारत को गाँव का देश माना जाता है भारत के गाँव के ज्यादातर लोगो की जीविका खेती से चलती है कई बार किसानो पर नेचर की मार पड़ती है जिसकी वजह से उनकी फसल तबाह हो जाती है इन परेशानियों को देखते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार उनकी मदत के लिए कई योजनाये लाती रहती है

कुछ येसी योजनाये है जिनका लाभ किसानो को मिल भी रहा है गौरतलब है की PM किसान सम्मान निधि योजना के जरिये किसानो के खाते में हर साल 6000 रूपए केंद्र सरकार की तरफ से आते है यह योजना पुरे देश के किसानो के लिए है इसी योजना की तरह भारत के एक राज्य सरकार ने येसी योजना शुरु की है जिसके तहत उस राज्य के किसानो के खाते में PM किसान सम्मान निधि के तहत आने वाले 6 हज़ार रूपए तो आयेंगे ही साथ ही साथ 4000 रूपए सालाना खाते में आयेंगे

इस नयी योजना की सुरुआत की है मध्य प्रदेश की सरकार ने और इस योजना का नाम किसान कल्याण योजना है इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल किसानो को उनके कल्याण के लिए 10,000 रूपए देगी जिसके मुताबिक उस राज्य के किसानो के खाते में सालाना 6 हजार के बजाय 10 हजार रूपए आयेंगे यानी की केंद्र सरकार की ओर से 6 हजार और राज्य सरकार की ओर से 4 हजार येसे मिलकर कुल 10 हजार रूपए किसानो के खाते में आयेंगे

किसानो के खाते में 6 हजार नहीं बल्कि 10 हजार रूपए आयेंगे, बस करना होगा ये काम, जाने कैसे

किसानो के खाते में 6 हजार नहीं बल्कि 10 हजार रूपए आयेंगे, बस करना होगा ये काम, जाने कैसे

मध्य प्रदेश ने इस योजना की सुरुआत 2020 में ही शुरु की थी लेकिन उस वक्त केवल 4000 रूपए 2 हजार की 2 किस्तों के रूप में आते थे लेकिन यह जानना भी जरुरी है की इस योजना का लाभ पुरे देश के किसानो के लिए नहीं बल्कि केवल मध्य प्रदेश के किसानो के लिए है

लेकिन इसमें भी एक नियम जानना जरुरी है जिसके तहत इस योजना का लाभ MP के सभी किसानो को नहीं मिलने वाला है किसान कल्याण योजना का लाभ MP के उन्ही किसानो को मिलेगा जिन्होंने PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है

MP के जिन किसानो के खाते में किसी भी तकनिकी समस्या की वजह से PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा नहीं आया है येसे किसानो के खातो में भी किसान कल्याण योजना का पैसा नहीं आएगा

MP सरकार की ओर से लागु किसान कल्याण योजना के तहत 10 हजार रूपए आयेंगे जिसकी वजह से उनको और भी राहत मिलेगी

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

फर्टिलाइजर सब्सिडी किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे आएगी, बड़ा कदम उठाने की तैयारी में सरकार

फर्टिलाइजर सब्सिडी किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे आएगी, बड़ा कदम उठाने की तैयारी में सरकार

किसान साथियो, कैसे हैं आप लोग? सरकार एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी में है, जो आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की

Solar Pump Scheme: 25 हजार में सोलर पंप लगाओ जिंदगी भर कोई बिल नहीं आएगा

Solar Pump Scheme: 25 हजार में सोलर पंप लगाओ जिंदगी भर कोई बिल नहीं आएगा

प्रकृति ने हमें बिना कोई भेदभाव के सबकुछ दिया है जैसे ताज़ी हवा ,पानी ,उपजाऊ मिटटी और सूर्य का प्रकाश, हम मनुष्य प्रकृति के द्वारा दिए गए इन अमूल्य उपकारो

किसानों के खाते में आने वाली है खुशखबरी, 24 फरवरी को 9.8 करोड़ किसानों को मिलेंगे सम्मान निधि के 22 हजार करोड़ रुपये

किसानों के खाते में आने वाली है खुशखबरी, 24 फरवरी को 9.8 करोड़ किसानों को मिलेंगे 22 हजार करोड़ रुपये

आज हम आपके लिए एक बहुत ही खुशखबरी लेकर आए हैं। जी हां दोस्तों, 24 फरवरी को देश के 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये जारी