Best Gehu ki Variety: गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है

Best Gehu ki Variety: गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है

किसान साथियों आज हम आपके लिए Gehu ki variety के बारे में जानकारी लेकर आए हैं क्योंकि गेहूं की बुवाई का समय नजदीक आ चुका है। यह वैरायटी सबसे अधिक उत्पादन देने के लिए जानी जाती है। साथ में इन वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। इन वैरायटी के दाने काफी चमकदार, वजनदार और बोल्ड होते हैं, जिसके कारण मार्केट में इसका दाम भी अच्छा मिलता है।

Top 5 Gehu ki variety

यह किस्म आपको अच्छा और बेहतर उत्पादन देगी तो आईये जानते है Top 5 Gehun ki variety के बारे में

1. DBW 187

DBW 187: इस वैरायटी का दूसरा नाम कारण बंधना है बहुत सारे किसान भाई इसे कारण बंधना के नाम से जानते है

फसल अवधि

गेहूं की यह वैरायटी 120 से लेकर 140 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है 140 दिन की बाद इस वैरायटी की कटाई कर सकते है

बुवाई का उपयुक्त समय

इस वैरायटी की बुवाई आप 20 ओक्टुबर से लेकर 25 नवम्बर तक कर सकते है अगर आप अगेती खेती करना चाहते है तो , अगर आप पिछेती बुवाई करना चाहते है तो 10 दिसम्बर तक इस वैरायटी की बुवाई कर सकते है

पौधे की लम्बाई

इसका पौधा वैसे काफी लम्बा होता है इसके पौधे की लम्बाई १०४ से १०६ cm के बीच में होती है इस किस्म में पीला झुलसा और भूरा झुलसा दोनों के प्रति काफी ज्यादा सहशीलता होती है और प्रतिरोधक छमता पाई जाती है

अगर आपके पास सिचाईं का अच्छा साधन उपलब्ध नहीं है तो आप इस वैरायटी की बुवाई 1 से 2 सिचाई के अन्दर भी कर सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बालियाँ

इस वैरायटी में बालियाँ काफी अधिक निकलती है एक पौधे में 18 से 37 बालियाँ देखने को मिलती है बालियाँ की लम्बाई 15 cm तक होती है एक बाली में ढेर सारे दाने देखने को मिल जाते है इसके दाने काफी चमकदार होते है और वजनदार होते है

उत्पादन

या वैरायटी आपको 24 से लेकर 30 प्रति एकड़ का उत्पादन निकालकर दे सकती है काफी बढ़िया और अच्छी यह वैरायटी मानी जाती है

इसे भी पड़े : 40 हजार रूपए किलो बिकता है यह फल अभी शुरु करें इसकी फार्मिंग

Best Gehu ki Variety: गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है

2. SHRIRAM SUPER 303

SHRIRAM SUPER 303 : कई सालो तक किसानो की सबसे पसंदीदा यह वैरायटी रही है

फसल अवधि

गेहूं की यह वैरायटी 125 से लेकर 130 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है

बीज दर कितना लेना है

बीज दर – 40 kg प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है

बुवाई का समय

इसकी बुवाई 15 अक्टूबर से लेकर 1 दिसम्बर तक कर सकते है इसकी बुवाई अगेती और पछेती दोनों तरीके से कर सकते है इसके पौधे की लम्बाई 88 से 90 cm तक देखने को मिलती है

इस वैरायटी में 99 दिनों के बाद बालियाँ निकालनी शुरु हो जाती है यह वैरायटी अगेती और पछेती दोनों बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है इसके 1000 दानो का वजन 48 ग्राम तक देखा गया है

इसे भी पड़े : इस विधि से करें कद्दू की खेती 10 हजार लगाओ 2 से 3 लाख रूपए कमाओ

इसकी खेती कहा कहा होती है

इस वैरायटी की बुवाई हरयाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार , झारखण्ड , छत्तीसगढ़, महारास्ट्र , मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे तमाम राज्यों में इस वैरायटी की खेती कर सकते है

उत्पादन

यह किस्म आपको 26 से 28 क्विंटल प्रति एकड़ का उत्पादन निकालकर देती है कभी कभी यह 30 क्विंटल प्रति एकड़ का भी उत्पादन निकालकर देती है इसके एक पौधे से 10 से 12 कल्ले देखने को मिल जाती है

इसे भी पड़े : बेहद कम समय ,पानी और खर्च में सहजन की खेती से 6 महीने में 8 से 10 लाख रूपए कमाए

Best Gehu ki Variety: गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है

3. DBW 303

DBW 303 : यह भी गेहूं की काफी बढ़िया किस्म है

इसकी फसल अवधि

यह 150 से लेकर 155 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है

बुवाई का उपयुक्त समय

यह किस्म 25 अक्टूबर से लेकर 5 नवम्बर तक इस किस्म की बुवाई कर सकते है

पौधे की लम्बाई

इसका पौधे लगभग 101 cm तक लम्बा होता है

बालियाँ की संख्या

प्रत्येक बाली में 8 से 10 दाने देखने को मिल जाते है

कल्लो की संख्या

प्रति पौधे में 8 से 10 कल्ले देखने को मिल जाते है इसके 1000 दानो का वजन 42 ग्राम देखने को मिलता है इसके अलावा इस किस्म में आयरन और जिंक की मात्रा काफी अधिक होती है इसके अन्दर 12.1% प्रोटीन देखने को मिलता है

उत्पादन छमता

यह किस्म आपको 80 से 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन निकालकर दे सकती है और प्रति एकड़ में आपको 32 क्विंटल का उत्पादन दे सकती है

इसे भी पड़े : इस खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए, मार्केट में बड़ी डिमांड

4. HD – 2967

HD – 2967 : यह भी गेहूं की काफी बढ़िया किस्म मानी जाती है

फसल अवधि

गेहूं की वैरायटी की फसल अवधि 145 से 150 दिनों की होती है इसके पौधे की लम्बाई 98 cm से लेकर 101 cm तक करीबन होती है इस किस्म की बुवाई आप अगेती और पिछेती दोनों तरीको से कर सकते है अगेती बुवाई का समय 20 अक्टूबर से लेकर 10 नवम्बर तक और पिछेती बुवाई का समय 10 से 15 नवम्बर तक कर सकते है

बीज दर

बीज दर आपको 40 kg प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है इसका तना काफी मजबूत होता है जिसके कारण बारिश और हवा में गिरता नहीं है

इसके एक पौधे में 30 से 32 बालियाँ देखने को मिल जाती है एक बाली की लम्बाई 15 cm तक होती है इस किस्म में फुटाव भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है एक पौधे में 7 से 8 कल्ले देखने को मिलते है इस किस्म में 4 से 5 सिचाई की आवश्यकता होती है इस किस्म में कोई रोग नहीं लगता है यह रोग प्रतिरोधक होती है

इसके 1 kg बीज का दम मार्केट में 30 से 32 रूपए किलो तक मिल जाता है

बीज दर

इसका बीज दर आपको 40 kg प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है इसकी 40 kg की बोरी 1200 से 1300 रूपए देखने को मिल जाती है

5. DBW 222

DBW 222 : यह भी गेहूं की काफी उन्नत किस्म मानी जाती है सबसे अधिक उत्पादन देने वाली भारत की no.1 वैरायटी में से इसे भी एक स्थान दिया गया है

फसल अवधि

गेहूं की यह वैरायटी 140 से 150 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है

बुवाई का समय

इस वैरायटी का सबसे अच्छा समय मन जाता है वो 1 नवम्बर से 25 नवम्बर तक

बीज दर की मात्रा

इस किस्म के लिए प्रति एकड़ बीज दर आपको 40 से 50 kg लेना होता है इस किस्म के पौधे की उचाई लगभग 103 cm तक होती है

इस किस्म में 95 दिनों के बाद बालियाँ निकलना शुरु हो जाती है इसके 1000 दानो का वजन 42 ग्राम तक होता है कम पानी वाले छेत्र में भी इसकी बुवाई कर सकते है इस किस्म में बीमारियाँ का सम्भावनाये काफी कम होती है

इस किस्म में 3 से 4 सिचाई की जरुरत होती है इस किस्म में ज्यादा से ज्यादा बालियाँ देखने को मिलती है बालियों की लम्बाई 12 से 15 cm तक होती है

उत्पादन

यह किस्म आपको 30 से 32 क्विटल प्रति एकड़ निकलकर देती है

निष्कर्ष :

किसान साथियों हमारे द्वारा बताई गयी गेहूं की यह 5 वैरायटी की जानकारी आपको कैसी लगी और आपके कोई सवाल और सुझाव हो तो कमेंट में जरुर बता सकते है

FAQs – Gehu ki variety

भारत में सबसे अच्छी Gehu ki variety कौनसी है?

DWB 187, HD 2967, DBW 222 और Shriram 303 वर्तमान में सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली हैं।

गेहूं की बुवाई कब करनी चाहिए?

15 अक्टूबर से 25 नवंबर तक का समय सर्वोत्तम है।

कौनसी Gehu ki variety कम पानी में होती है?

DBW 222 और DWB 187 कम सिंचाई में भी अच्छी पैदावार देती हैं।

इसे भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment