Getting your Trinity Audio player ready...

किसान साथियों आज हम जानने वाले गेहूं की फसल में गेहूं की बुवाई के समय हमें कितना DAP डालना चाहिए क्योकि गेहूं की बुवाई शुरु हो चुकी है साथ ही DAP के साथ अन्य खादों की जानकारी भी देंगे

ध्यान देने वाली बात यह है की अगेती फसल में ही गेहूं की ज्यादा पैदावार देखने को मिलती है जो की बुवाई का समय अभी भी चालू है क्योकि 20 से 25 अक्टूबर से अगेती बुवाई शुरु हो जाती है नवम्बर के पहले सप्ताह तक अगेती बुवाई कर सकते है इसके अलावा समय से बुवाई ,समय से सिचाई , समय से खादों का इस्तेमाल यह सामान्य बाते तो आपको ध्यान में रखकर चलना चाहिए साथ में अच्छी किस्म भी होना चाहिए जो की हमने पहले ही आर्टिकल में गेंहु की 5 बेस्ट वैरायटी के बारे में बताया है DAP में फास्फोरस साथ ही इसमें नाइट्रोजन भी पाया जाता है

गेहूं में कितना DAP डालना चाहिए

गेहूं की बुवाई के समय DAP की मात्रा लगभग 50 से 55 kg के आसपास ले सकते है इतनी मात्रा 1 एकड़ खेत के लिए प्रयाप्त होती है इसके साथ में यूरिया इस्तेमाल करना है हलाकि DAP में भी नाइट्रोजन पाया जाता है लेकिन बुवाई के समय आपको यूरिया का इस्तेमाल करना चाहिए यूरिया का इस्तेमाल आपको सम्पूर्ण फसल मात्रा में 100 से 110 kg अधिकतम इस्तेमाल करना चाहिए अब यह 100 से 110 kg एक बार में नहीं डालना है इसका एक तिहाही मात्रा आपको बुवाई के समय डालना है अर्थात 33 से 35 kg के आसपास बुवाई के समय इस्तेमाल कर सकते है

इसे भी पड़े : गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है

इसे भी पड़े : धान की No.1 वैरायटी जो 2023 में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया, 55 क्विंटल उत्पादन

इसे भी पड़े : जुकीनी की खेती, कब और कैसे करें

गेहूं में कितना DAP डालना चाहिए 90% लोग सही मात्रा नहीं जानते है

पहली मात्रा बुवाई के समय , दूसरी मात्रा पहले पानी पर और अंतिम मात्रा आपको दुसरे पानी में करना चाहिए इसके अलावा पोटाश का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि बिना पोटाश के दानो का भराव नहीं होगा मतलब पोटाश की कमी से बहुत नुकशान भी हो जाता है जो MOP पोटाश 60 kg वाला आता है उसका इस्तेमाल करना है लगभग आपको 30 kg मात्रा 1 एकड़ खेत में डालनी पड़ती है मतलब बुवाई के समय 3 खादों का इस्तेमाल करना चाहिए

पहला DAP आपको 55kg के आसपास दूसरा यूरिया 35kg के आसपास और तीसरा MOP पोटाश 27 से 30 kg डालना है यह 3 खाद गेहूं की बुवाई के समय करना है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

गेहूं की फसल में इस समय डालें पोटाश होगा जबरदस्त फ़ायदा (Potash Fertilizer)

गेहूं की फसल में इस समय डालें पोटाश होगा जबरदस्त फ़ायदा (Potash Fertilizer)

किसान भाई आज हम आपको बताने वाले है गेहूं की फसल के अन्दर पोटाश कब व कितनी मात्रा में डालना चाहिए और पोटाश के क्या क्या फायदे है जो हमारी

हर फसल में जबरदस्त पैदावार के लिए जिबरेलिक एसिड (GA3) का सही उपयोग, बीज उपचार से लेकर फल पकने तक के छह चरणों की जानकारी

जबरदस्त पैदावार के लिए जिबरेलिक एसिड (GA3) का सही उपयोग

किसान भाइयों, आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे टॉनिक की जो हर फसल में हर स्टेज पर काम करता है और जिससे फसल की पैदावार हर साल

Nano DAP Use in Hindi – Nano DAP क्या है और इसका उपयोग किस तरह करे

Nano DAP क्या है और इसका उपयोग किस तरह करे | Nano DAP Uses in Hindi

नैनो DAP क्या है Nano DAP एक लिक्विड फार्मेशन है जिसे इफ्फको कंपनी द्वारा बनाया जाता है इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस की मात्रा होती है यह पौधों में नाइट्रोजन और