Dinotefuran 20 sg Uses in Hindi: आज हम किसान भाइयो के लिए लेकर आये है PI कंपनी की ओशीन इंसेक्टिसाइड के बारे में इसमें कौन सा टेकनिकल कांबिनेशन के बारे में इसको कौन कौन सी फसलो में दे सकते है इसका कितना डोज हमको लेना चाहिये इसकी कीमत कितनी होती है यह कौन कौन सी कम्पनियों के प्रोडक्ट में पाया जाता है इसका रिजल्ट कैसा है ये सभी की जानकारी हम आपको देने वाले है और उम्मीद करते है की ये जानकारी आप सभी को पसंद आयेगी |
PI कंपनी की Oshin Insecticide क्या है
PI इंडस्ट्रीज की “Oshin” जापान की एडवांस्ड तकनीक से निर्मित एक उच्च-गुणवत्ता वाली कीटनाशी दवा है। इसे भारत में PI कंपनी द्वारा बाजार में उपलब्ध कराया जाता है। इसका मुख्य टेक्निकल Dinotefuran 20% SG रूप में पाया जाता है, जो दिखने में सफेद ग्रेन्यूल की तरह होता है।
Dinotefuran 20 sg Uses in Hindi – किन फसलों में दें
तो किसान भाइयो हम इसे सभी प्रकार की फसलो में इसको दे सकते है जैसे रबी की फसल ,खरीब कि फसल और सभी सब्जी वर्गी फसल भिंडी ,तुरई ,लौकी, टमाटर आदि फसलो में दे सकते है |
Dinotefuran 20% SG का Mode of Action
PI कम्पनी के ओशीन में मोड़ ऑफ ऐक्सन की बात करे तो सिस्टमिक एंड कांटेक्ट इंसेक्टिसाइड होता है ये दवाई ट्रांस्लामीनार के द्वारा पूरी तरह फैल जाती है ट्रांस्लामिनर का मतलब जब भी दवाई पत्तियों में लग जाती है और पौधो की पत्तियों से कोशिका तक के नीचे चले जाती है और ये दवाई 100% काम करती है वही bph को कंट्रोल करती है जैसे ही किट दवाई के सम्पर्क में आते है तो दवाई कीट की नर्वज सिस्टम को बंद कर देती है कीट लखवा गस्थ हो जाता है कीट खाना पीना बंद कर देता है |
किन कीटों को नियंत्रित करता है
PI कंपनी की ओशीन इंसेक्टिसाइड से कीटो को कंट्रोल किया जाता है टेडा ,सफ़ेद फ्लाई ,सफ़ेद माहू ,ब्राउन प्लांट आफर आदि रोगों को 100% कंट्रोल करती है |
कौन-सी कंपनियाँ बनाती हैं
ये टेकनिकल IFFCO कम्पनी के SENPAI में डायनेटिक फेरान 20 % SJK फाम में देखने को मिलता है इंडोफिल की टोकन आती है इसमें भी ये देखने मिलता है वही PI कम्पनी की ओसी में देखने मिलता है ये टेकनिकल सभी अलग अलग कम्पनियों में भी देखने को मिलता है आप किसी भी ब्रांडेट कम्पनी का लेकर उसको अपनी फसल में डाल सकते है ,एक बात का और ध्यान दे अगर आप के खेत में ज्यादा किट माहू का प्रकोप है तो आप इसके साथ 50% ESI में या फिर TUSK के नाम से आती है इसे आप धान की फसल में डाल सकते है इससे आपको 101% रिजल्ट देखने मिलेगा यह दवाई माहू को ख़तम कर देती है |

स्प्रे का छिडकाव :
किसान भाइयो आप सभी को ये बात बताये की आप सभी लोग इस का छिडकाव या तो सुबह time करे या फिर शाम time में करे जिस समय तापमान कम होता है उस समय इसमें असर ज्यादा देखने को मिलता है |
Dinotefuran 20 SG Dose – सही डोज कितना लें
एक एकड़ खेत के लिए 100 ग्राम Dinotefuran 20% SG को 150–200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।
यदि 15-लीटर पंप से उपयोग कर रहे हैं, तो प्रति पंप 10 ग्राम दवा डालें।
यह डोज खेत में समान रूप से फैलने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
Dinotefuran 20 SG की Market Price
100 ग्राम पैक की कीमत लगभग ₹400 से ₹450 तक होती है।
वहीं 1 किलो पैक की कीमत ₹4000 से ₹4500 तक हो सकती है।
कीमत आपके क्षेत्र के हिसाब से थोड़ी अलग हो सकती है।
Dinotefuran 20 SG का Result कितना टिकता है:
रिजल्ट की बात करे तो इसका रिजल्ट 14 से 18 दिनों तक रहता है 14 से 18 दिनों तक ये किसी भी प्रकार की तेले ,मह्हू को आने नही देती है उतने दिनों तक के ये बचा के रखती है, यह जापान की टेक्नोलॉजी का बहुत ही शानदार टेक्नीकल है अपनी धन की फसलो में इसका उपयोग ज़रूर करे |
FAQs – Dinotefuran 20 sg Uses in Hindi
Dinotefuran 20 SG किस फसल में दिया जा सकता है?
इसे धान, सब्जियाँ, रबी-खरीफ सभी फसलों में दिया जा सकता है।
Dinotefuran 20 SG की सही मात्रा क्या है?
एक एकड़ के लिए 100 ग्राम, और 15 लीटर स्प्रे पंप के लिए 10 ग्राम पर्याप्त है।
यह दवाई किन कीटों को नियंत्रित करती है?
सफेद मक्खी, माहू, BPH, टेडा और अन्य रस चूसने वाले कीटों को 100% कंट्रोल करती है।
इस दवाई का असर कितने दिनों तक रहता है?
14–18 दिनों तक कीटनाशक प्रभाव बरकरार रहता है।
Dinotefuran 20 SG की कीमत कितनी है?
100 ग्राम पैक ₹400–450 और 1 किलो पैक ₹4000–4500 तक मिलता है।
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है






