Getting your Trinity Audio player ready...

गेहूं में करें ये 4 सबसे दमदार स्प्रे

किसान भाइयो के लिए एक और नई खबर को लेकर हम एक बार फिर से हाजीर है , आज हम गेहूं में स्प्रे को लेकर बात करने वाले है गेंहू जिसकी फसल 70 से 80 दिन की होती है उस समय ऐसे कौन से स्प्रे का छिडकाव करे जिससे हमारे गेंहू की पैदावार ज्यादा हो और उत्पादन हमे अच्छा देखने को मिलेगा |

लिहोसिन स्प्रे करें

हमारे गेंहू की फसल 70 से 80 दिन की होती है तो उस समय क्या करना है सबसे पहले लियोसिन स्प्रे का छिडकाव करना है ये छिडकाव 55 से 60 दिनों के भीतर में करना होता है, अब हम यहाँ पर दुसरे स्प्रे का छिडकाव करेगे |

अगर गेंहू की फसल में लियोसिन स्प्रे का छिडकाव करते है तो इन्टरनोड को छोटा रखने का काम करता है अब इस समय पर जितना इन्टरनोड छोटा रहेगा उतना ही गेंहू की फसल में उत्पादन ज्यादा बढेगा और गेंहू के दानो में भी फ़र्क समझ आने लगेगा और तने की चौडाई बढती है क्योकि muturity स्टेज पर दानो में suger आना शुरु हो जाता है

गेहूं में करें ये 4 सबसे दमदार स्प्रे जिससे ज्यादा वजन और मोटे दाने की पूरी गारंटी

अब जितना ज्यादा सुगर का ट्रांसपोर्ट होगा हमारे गेहूं की फसल में दानो का वजन बढेगा साइज़ बढेगा ये कुछ काम होते है storage बढाने के हर किसान को इस चीज का ध्यान रखना चाहिए जितना गेहूं की फसल में storage की मात्रा ज्यादा होगी आप उतना ही गेहूं से ज्यादा पैदावार ले पाओगे लियोसिन के दुसरे स्प्रे में प्रति एकड़ 200 ml का उपयोग कर सकते है |

इसे भी पड़े : मूंगफली की खेती कब और कैसे करे

IFFCO NPK 05234 स्प्रे करें

अब ये जो स्प्रे है IFFCO 05234 ये दूसरा स्प्रे आता है एक से डेढ़ किलो प्रति एकड़ के हिसाब से इस स्प्रे का छिडकाव कर सकते है |

micronutrient स्प्रे करें

गेंहू की फसल में अब इस समय बलिया निकलने की शुरुआत हो जाती है अब इस समय गेंहू को सबसे ज्यादा पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जिसमे सल्फर ,मैग्नीशियम , फेरस , जिंक , कैल्शियम का यूज होता है क्योकि हमारी फसल में बहुत ज्यादा ज़रूरत होती है |

Fungicide का उपयोग

यह हम एक अच्छा सा Fungicide उपयोग में ले सकते है बहुत से किसान क्या करते है की जब उनकी फसल में रोग दिखाई देते है तब ही Fungicide का उपयोग करते है जबकि आपको प्रिवेंट में ही Fungicide को डाल देना होता है जिससे आपकी फसल में कोई भी रोग नहीं आते है आप किसी भी अच्छे Fungicide को डाल सकते है जो आज के समय में टॉप Fungicide हो आप उन्ही को डाले

दोस्तों ये थे 4 स्प्रे जिसका आप यूज कर सकते है अब साथ ही साथ आपको एक कम और करना है की अपनी फसलो में नमी का भी ध्यान रखना है सफाई को भी देखना है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा – खेती में सफलता के लिए सही दवाओं का चयन करें

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नाशक दवा - खेती में सफलता के लिए सही दवाओं का चयन करें

किसान साथियो, कैसे हैं आप लोग, आप सभी जानते हैं कि खेती में सफलता का एक अहम पहलू है फसल की रक्षा, और खासकर खरपतवारों से। अक्सर हमारे खेतों में

एनपीके 12 61 00 का उपयोग कैसे करें और NPK का उपयोग कब करना चाहिए?

NPK 12 61 00 Uses in Hindi | Monoammonium Phosphate Fertilizer Price

आज हम आपको बताएँगे NPK 12 61 00 के बारे में ये है क्या कब इसका यूज करना चाहिये इससे होने वाले क्या क्या फायदे है ये किस चीज में

Glyphosate 41% SL की सम्पूर्ण जानकारी – Glyphosate 41 SL Uses in Hindi

Glyphosate 41% SL की सम्पूर्ण जानकारी | Glyphosate 41 SL Uses in Hindi

किसान साथियों आज इस आर्टिकल में हम आपको Glyphosate 41 SL Uses in Hindi | Glyphosate 41% SL की सम्पूर्ण जानकारी बताएँगे की Glyphosate 41 SL क्या है और Glyphosate