मूंगफली की खेती कब और कैसे करे एक एकड़ में इसकी जानकारी हम आपको देने वाले वाले है साथ हि इसके 5 पॉइंट के आधार पर बात करेगे इसके साथ ही आपको बतायेगे की मूंगफली की टॉप वैराइटी कौन सी है जिससे आप अच्छा उत्पादन ले सकते है |
मूंगफली की खेती कब और कैसे करे
मूंगफली तिलहाई कुल की फसल है जिसकी खेती भारत के कई राज्यों में होती है जिसके प्रमुख राज्य है गुजरात ,मध्यप्रदेश ,तमिलनाडु ,अन्द्रप्रदेश ,उतरप्रदेश ,राजस्थान ,पंजाब राज्य सामिल है लेकिन पिछले कुछ सालों में मूंगफली का साल दर साल घटा है जिसका हमें मंडी भाव अच्छा मिलता है तो आईये जानते है मूंगफली की खेती इन 5 पॉइंट के आधार पर
1 . मूंगफली की खेती में लागत
एक एकड़ मूंगफली की खेती में प्रति एकड़ बीज की मात्रा 30 से 35 kg लगती है अगर आप सीड ड्रिल के माध्यम से बुवाई करते है तो रो से रो की दुरी 16 इंच रखे और पौधे से पौधे की दुरी 4-6 इंच रखे , एक एकड़ में बीज की मात्रा लगेगी 35 kg एक किलो मूंगफली का पैकेट 100 रुपय का आता है इस तरह एक एकड़ में हमारा बीज का खर्च आयेगा 3500 रुपय ,बीज की बुवाई के लिए हमे सीड ड्रिल की ज़रूरत होती है वही सीडड्रिल का खर्च 500 रूपए आता है
बीज बुवाई से पहले आप बीज उपचार ज़रूर करे इसमे जैविक खाद का खर्च आएगा 3000 रुपय एक सीजन में बुवाई के समय आप बेसल डोस डाल दे इसका खर्च 3,500 रूपए आएगा
बुवाई से 30 से 35 दिन बाद रासायनिक खाद व उर्वरक को डालते है जिसका खर्च आएगा 700 रूपए
मूंगफली की फसल में फंगस लगते है जैसे लीफ माइनर जैसे कई कीट लगते है इससे बचाने के लिए हमे fungicide को यूज करते है जिसका खर्च आता है 700 रूपए
मूंगफली की फसल में वाइट्फ्लाई ,थिरिप्स का असर देखने को मिलता है जिससे बचाव के लिए हमे इन्सेक्टी साईड और पेस्टीसाइड का छिडकाव करते है इसे स्प्रे से किया जाता है जिसका खर्च 1,400 रूपए आयेगा
खरपतवार नाशक का खर्च आएगा 600 रुपय बुवाई के 48 घंटे के बाद आप खरपतवार नासक का छिडकाव खेत में कर दिजिये
प्लांट ग्रोथ टॉनिक का खर्च आएगा 400 रूपए
खेत की तैयारी का खर्च आयेगा 3,500 रूपए
मूंगफली की हार्वेस्टिंग के लिए हमे लेबर की ज़रूरत रहती है जिसका खर्च आता है 4,000 रूपए
खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट चार्ज आएगा 1,000 रुपय , अब ये सभी को जोड़ कर हमारे खेत की लागत आयेगी 22,700 रुपय , मूंगफली की खेती में आप मलचिग पेपर का भी यूज कर सकते है कई किसान भाई मलचिग पेपर से मूंगफली की खेती करते है इसमें लगत लगती है वही उत्पादत 1.50 तक हो जाता है |
इसे भी पड़े : चना की खेती कब और कैसे करे
2. मूंगफली की खेती में उत्पादन
मूंगफली की फसल अगर रोग मुख्त है तो एक एकड़ में हमे मिनिमम 8 कुविन्तल और मैक्सिमम 12 कुविन्तल तक उत्पादन मिल सकता है हम इन दोनों का एवरेज 10 कुविन्तल लेते है तो एक एकड़ मूंगफली की खेती से उत्पादन हुआ 10 कुविन्तल आप अच्छा उत्पादन लेने के लिए नीम खली को ले सकते है नीम खली से हमारा उत्पादन 15 से 20 % तक बड जाता है साथ ही साथ नीम खली से जरुरी पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन मिलते है ,नीम खली को 150 kg per एकड़ से अंतिम जुताई के बाद डाल दे |
3. मूंगफली की बुवाई का सही समय कौन सा है?
मूंगफली की खेती भारत के राज्यों में दो सीजन में की जाती है जायद व खरीफ के मौसम में जायद के सीजन का सही समय फ़रवरी से मार्च में होता है खरीफ के सीजन का समय जून ,जुलाई , बीज बुवाई के 30 से 35 दिन के बाद फूल आने लगते है और 100 से 120 दिन के अन्दर हमारी फसल हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है इस तरह एक एकड़ मूंगफली की समय साइकल 4 महीने की होती है |
इसे भी पड़े : गेहूं की खेती कब और कैसे करे
4. मूंगफली की खेती में आमदनी
मूंगफली की MSP भारत सरकार द्वारा 5,275 per कुविन्तल तय किया है लेकिन जब हमारी फसल हार्वेस्टिंग ले किये आती है तब अक्टूबर से नवम्बर के बीच मंडी भाव 3200 से 3500 तक देखने को मिलता है इसके कुछ ही दिन बाद 5200 से 5500 per कुविन्तल तक देखने को मिलता है लेकिन हम इसका एक भाव ही लेंगे जिसका रेट है 5275 रुपय
10 कुविन्तल उत्पादन
1 कुविन्तल =5,275 रुपय
10 गुडा 5,275 =52,750 , एक एकड़ मूंगफली कि खेती से हमारी आमदनी हुई 52,750 रुपय
मूंगफली का बीज उपचार आप मंकोज़ेब 63 %और कार्बेन्डाजिम 12% ,50 ग्राम प्रति 10 ग्राम सीड्स से मिला दे इस तरह हमारा 170 रुपय सीड्स treatme
5. मूंगफली की खेती में मुनाफा
अब हमें एक एकड़ मूंगफली की खेती से लागत में से आमदनी को घटा देंगे फिर जो बचता है वही मुनाफा या प्राफिट कहा जाता है आमदनी 52,750 – लागत 22,750 =30,000 मुनाफा
मूंगफली की टॉप वैराइटी
- HNG 10 इसकी फसल 120 से 130 दिन में आ जाती है प्रति एकड़ 10 से 12 कुविन्तल उत्पादन देती है
- RG 425 इसकी खास बात ये है की इसके पौधे सूखे के प्रति सहनशील है इस वैराइटी के पौधो में कलर नामक बीमारी नही देखने मिलती ये 120 से 125 दिन के लिए हार्वेस्टिंग के लिए आ जाती है वही 12 से 15 कुविन्तल उत्पादन देती है
- TG 37A इसकी भी फसल 125 दिन के लिए इसमें हमारा उत्पादन 9 से 10 कुविन्तल तक देखने को मिलता है
- GG 2 इस वैराइटी में एक फली में दो दाने देखने को मिलते है और इसकी फसल 120 दिन में तैयार हो जाती है 12.5 प्रति कुविन्तल तक उत्पादन देखने को मिलता है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है