किसानों के भविष्य की ढाल बना कृषि बीमा: अब हर मौसम में साथ निभाएगा ये सुरक्षा कवच

By Purushottam Bisen

Published on:

किसानों के भविष्य की ढाल बना कृषि बीमा: अब हर मौसम में साथ निभाएगा ये सुरक्षा कवच

कैसे हो किसान साथियो, आज हम एक ऐसी बेहद जरूरी चीज के बारे में बात करेंगे जो आपके खेत-खलिहानों और आपके सपनों को सुरक्षित रखने का मजबूत साधन बन चुकी है। क़िसान भाइयो, बदलते मौसम और अनिश्चितता के इस दौर में कृषि बीमा आपके लिए उम्मीद की एक नयी किरण बनकर उभरा है। आइए जानते हैं क्यों आज के समय में कृषि बीमा आपके लिए सबसे बड़ी जरूरत बन गया है।

क्यों किसानों की सुरक्षा अब पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गई है

किसान साथियो, जैसा कि आप सभी जानते हैं, खेती हमेशा से हमारे देश की रीढ़ रही है। आज भी आधे से ज्यादा देशवासी खेती पर निर्भर हैं। लेकिन इसके बावजूद खेती करना कभी आसान नहीं रहा। मौसम की मार, कीटों का हमला, फसल रोग और बाजार में दामों का उतार-चढ़ाव, किसान भाइयो को हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

अब तो जलवायु परिवर्तन ने मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। कभी अचानक बाढ़ तो कभी भयंकर सूखा, कभी ओलावृष्टि तो कभी तेज आंधियां, ये सब हमारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। ऐसे में किसान भाइयो के लिए कृषि बीमा एक ऐसा मजबूत सहारा बनकर आया है जो न सिर्फ नुकसान की भरपाई करता है बल्कि फिर से हिम्मत के साथ खेत में लौटने का हौसला भी देता है।

किसानों के भविष्य की ढाल बना कृषि बीमा: अब हर मौसम में साथ निभाएगा ये सुरक्षा कवच

सरकार की पहल से हर किसान तक पहुंच रहा है बीमा का लाभ

किसान साथियो, आपकी मेहनत और आपके पसीने की कीमत समझते हुए सरकार ने भी कई अहम कदम उठाए हैं। खासकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी PMFBY, किसान भाइयो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के तहत फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाता है ताकि वे आर्थिक संकट से बाहर आ सकें।

किसान भाइयो, सबसे अच्छी बात ये है कि इस योजना में प्रीमियम का बड़ा हिस्सा सरकार खुद देती है, जिससे गरीब से गरीब किसान भी इस सुरक्षा कवच का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही सैटेलाइट इमेजरी और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके अब नुकसान का आकलन भी तेजी से किया जा रहा है, ताकि दावे जल्दी से जल्दी निपटाए जा सकें।

कृषि बीमा: किसानों के विश्वास और सपनों का नया साथी

किसान साथियो, जब एक किसान भाई को पता होता है कि अगर कभी विपत्ति आई तो उसे सहारा मिलेगा, तो वह और भी लगन से खेतों में मेहनत करता है। कृषि बीमा न केवल वित्तीय सुरक्षा देता है बल्कि क़िसान भाइयो के मनोबल को भी ऊंचा करता है। इससे उन्हें बैंकों से कर्ज लेना आसान होता है, आमदनी में स्थिरता आती है और मौसम की अनिश्चितताओं के बीच भी वे आत्मविश्वास के साथ खेती कर पाते हैं।

read more:

राजस्थान को मिलेगा 4.4 लाख करोड़ का कृषि व ग्रामीण विकास लोन

यूपी बनेगा फूड प्रोसेसिंग हब, किसानों और युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ जानिए कैसे?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment