Getting your Trinity Audio player ready...

किसान भाइयो चने में फुटाव को बढाने के लिए किसान भाई अलग अलग कई प्रकार के खादों या दवाईयों का प्रयोग करते है जिससे खर्चा ज्यादा हो जाता है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चने में फुटाव को बढाने का एक शानदार तरीका बताने वाले है अगर इस तरीके को आप अपनाते है तो चने की फसल में जोरदार फुटाव देखने मिलेगा बिना किसी खर्चे में तो आईये जानते है वो कौनसा देशी तरीका है जिससे हम चने के फुटाव को बड़ा सकते है

3G Cutting तरीका अपनाकर चने की फसल में फुटाव बडाये

खास करके यह तरीके काबुली चने की फसल में अक्सर किसान किया करते है इस तरीके को चने की 3G cutting बोला जाता है इसमें चने की फसल जब 35 से 40 दिन के आसपास होती जब पौधे में ब्रांच निकलना शुरु होती है उस समय पर एक देशी जुगाड़ के माध्यम से चने की ऊपरी पत्तियों को थोडा काट देते है मतलब चने की शाखाओ को ऊपर से कटाई कर डी जाती है जिस कारण इस तरीको को 3G cutting के नाम से जाना जाता है

किसान भाई 3G cutting करने से चने की ऊपरी शाखाएं है वो वही रुक जाती और पौधे में नई शाखाएं निकलती है मतलब पौधे में ज्यादा से ज्यादा शाखाएं का विकाश होता है जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है

चने में फुटाव बढाने का देशी तरीका गाँव के लोग पूछेंगे क्या डाला, Chane ki Paidawar Kaise Badhaye

क्या हमें 3G Cutting अपनाना चाहिए

लेकिन किसान भाइयो अगर आपके छेत्र में 3G cutting करने के बाद अगर फुटाव शुरु होता है मौसम अनुकूल है तो ही यह तरीका अपनाना चाहिए यह तरीका केवल काबुली चने की फसल में अपनाया जाता है

किसान भाई येसा ना हो की आप चने की 3G cutting भी करदे और बाद में पौधे में फुटाव ही ना आये इसलिए आपको सबसे पहले इस तरीके की जानकारी पहले लेनी होगी की हमें 3G cutting करना है या नहीं

अगर आप 3G cutting को आजमाना चाहते है तो आप सबसे पहले एक छोटे एरिया में चने की खेती कर इसे ट्री कर सकते है अगर यह तरीके कारगर होता है तो ही अगली फसल में बड़े पैमाने पर कर सकते है

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Wheat Fertilizer Guide: गेहूं की बुवाई में इन खादों से बढ़ाएं पैदावार 30 क्विंटल तक

Wheat Fertilizer Guide: गेहूं की बुवाई में इन खादों से बढ़ाएं पैदावार 30 क्विंटल तक

Wheat Fertilizer Guide: गेहूं की खेती में सिर्फ बीज ही नहीं, सही खाद का चुनाव भी फसल की किस्मत तय करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका खेत हरियाली

गेहूं में यूरिया इस तरीके से दो फुटाव देखकर पडोसी पगला जायेगा, गेहूं में यूरिया खाद कब देना चाहिए

गेहूं में यूरिया इस तरीके से दो फुटाव देखकर पडोसी पगला जायेगा, गेहूं में यूरिया खाद कब देना चाहिए

हेल्लो किसान भाई आज हम जानेंगे की यूरिया पानी के बाद देना है या पहले देना है किस समय पर दिया गया यूरिया आपकी फसल में सबसे ज्यादा फायदे करता

Bifenthrin 10 EC Uses in Hindi, फसलों में कीट नियंत्रण का भरोसेमंद उपाय

Bifenthrin 10 EC Uses in Hindi

आज हम आपको एक बेहतरीन और असरदार तकनीकी उत्पाद Bifenthrin 10 EC  के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह एक कांटेक्ट और स्टमक (संपर्क और पेट में असर