चने में फुटाव बढाने का देशी तरीका गाँव के लोग पूछेंगे क्या डाला, Chane ki Paidawar Kaise Badhaye

चने में फुटाव बढाने का देशी तरीका गाँव के लोग पूछेंगे क्या डाला

किसान भाइयो चने में फुटाव को बढाने के लिए किसान भाई अलग अलग कई प्रकार के खादों या दवाईयों का प्रयोग करते है जिससे खर्चा ज्यादा हो जाता है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चने में फुटाव को बढाने का एक शानदार तरीका बताने वाले है अगर इस तरीके को आप अपनाते है तो चने की फसल में जोरदार फुटाव देखने मिलेगा बिना किसी खर्चे में तो आईये जानते है वो कौनसा देशी तरीका है जिससे हम चने के फुटाव को बड़ा सकते है

3G Cutting तरीका अपनाकर चने की फसल में फुटाव बडाये

खास करके यह तरीके काबुली चने की फसल में अक्सर किसान किया करते है इस तरीके को चने की 3G cutting बोला जाता है इसमें चने की फसल जब 35 से 40 दिन के आसपास होती जब पौधे में ब्रांच निकलना शुरु होती है उस समय पर एक देशी जुगाड़ के माध्यम से चने की ऊपरी पत्तियों को थोडा काट देते है मतलब चने की शाखाओ को ऊपर से कटाई कर डी जाती है जिस कारण इस तरीको को 3G cutting के नाम से जाना जाता है

किसान भाई 3G cutting करने से चने की ऊपरी शाखाएं है वो वही रुक जाती और पौधे में नई शाखाएं निकलती है मतलब पौधे में ज्यादा से ज्यादा शाखाएं का विकाश होता है जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है

चने में फुटाव बढाने का देशी तरीका गाँव के लोग पूछेंगे क्या डाला, Chane ki Paidawar Kaise Badhaye

क्या हमें 3G Cutting अपनाना चाहिए

लेकिन किसान भाइयो अगर आपके छेत्र में 3G cutting करने के बाद अगर फुटाव शुरु होता है मौसम अनुकूल है तो ही यह तरीका अपनाना चाहिए यह तरीका केवल काबुली चने की फसल में अपनाया जाता है

किसान भाई येसा ना हो की आप चने की 3G cutting भी करदे और बाद में पौधे में फुटाव ही ना आये इसलिए आपको सबसे पहले इस तरीके की जानकारी पहले लेनी होगी की हमें 3G cutting करना है या नहीं

अगर आप 3G cutting को आजमाना चाहते है तो आप सबसे पहले एक छोटे एरिया में चने की खेती कर इसे ट्री कर सकते है अगर यह तरीके कारगर होता है तो ही अगली फसल में बड़े पैमाने पर कर सकते है

इसे भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment