किसान भाई आज हम जानेगे की 1 एकड़ खेत में ड्रिप इरीगेशन सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है यह सवाल हमारे कई सारे किसान भाइयो के मन जरुर आता है इसलिए आज हम अगर 1 एकड़ में Drip Irrigation लगवाते है तो 2024 में कितनी लागत आ सकती है इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप खुद घर बैठे अपने खेत में Drip Irrigation सिस्टम लगवाना चाहते है तो उसकी लागत निकाल सकते है
Drip Irrigation System किस तरह से काम करता है
जहा से मोटर सोर्स यानी की पंप या कुआ से हमारी मेन पाइप लाइन आती है और मेन पाइप लाइन से फ़िल्टर को connect करते है और फ़िल्टर से sub pipe line जाती है फ़िल्टर और sub pipe line के बीच में बाल वोल्व लगा हुआ होता है मतलब sub pipe line हमारी ड्रिप लाइन जाती है अब हम ड्रिप लाइन को sub पाइप लाइन में किस तरह से इंस्टाल करते है यह समझते है
इस sub पाइप लाइन में हम ड्रिल की सहायता से 16 mm का एक होल कर लेंगे उसके बाद sub pipe line के होल में ग्रो मेट लगाना है फिर उस ग्रो मेट को टेकअप लगा देना है इस टेकअप को आप 1 या 1.5 फीट चौड़ी ड्रिप पाइप लाइन से connect कर देना है इस छोटी ड्रिप पाइप लाइन को आप स्ट्रेट कनेक्टर और टैब की सहायता से connect कर देंगे इस टैब का उपयोग यह है की जिस पाइप लाइन में पानी देना है उस लाइन में पानी दे सकते है और आसानी से उस टैब से बंद भी कर सकते है
हमारे sub pipe line के सेण्टर में एक और बाल वोल्व लगाते है ताकि हमें अगर आधे खेत में पानी नहीं देना है और आधे खेत में पानी देना है तो हम इसे बंद करके हमारे वाटर के फ्लो को कण्ट्रोल कर सकते है इसलिए आप जब भी ड्रिप इंस्टाल करे तो sub pipe line के सेण्टर में एक बाल वोल्व अवश्य लगाये
हमारी sub लाइन के अंतिम में एक फ़्लैश वोल्व लगा होता है इस फ़्लैश वोल्व से ड्रिप के अन्दर की गन्दगी बाहर की ओर निकल जाती है आप इसे चालू पाइप लाइन में ओपन भी कर सकते है और इसे बंद भी कर सकते है
drip irrigation system diagram
आप ऊपर की तरफ इस daigram को देख सकते है समझ सकते है
Drip Irrigation System में लगने वाले मटेरियल (drip irrigation materials list)
- फ़िल्टर यूनिट
- मेनलाइन
- नियंत्रण वाल्व
- सब लाइन
- ड्रिप पाइप लाइन
- ड्रिप पाइप लाइन में लगने वाली accessories
- फ़्लैश वाल्व
- कैप
1 एकड़ खेत में Drip Irrigation System का खर्चा
सबसे पहले अपने खेत की लम्बाई व चौडाई को निकाल लेना चाहिए हम उधारहण के लिए समझते है 1 एकड़ का एरिया 43560 sq. फीट
- स्क्रीन फ़िल्टर का खर्चा – 1700 के आसपास आएगा
- मानलो sub pipeline 208 फिट लगेगी खेत में पाइप पिचाने के लिए 2 इंच का पाइप लेंगे जिसका वजन 6 kg है और लम्बाई 20 फीट है इसकी 1 छड 500 रूपए के आसपास पड़ती है हमें येसी कुल 11 छड लगेगी जिसका खर्च 5,500 रूपए आएगा
- बाल वाल्व का खर्चा – 400 rs
- एंड फ़्लैश वाल्व का खर्चा – 100 rs
- ड्रिप पाइप लाइन को connect करने के लिए हमें कुछ assesories लगेगी जैसे ड्रिल लगेगा जिसका खर्च मात्र 60 rs और growmate का खर्चा 100 rs आएगा 100 takeup लगेगी जिसका खर्चा 200 rs आएगा
- इसके साथ 5c with tap जिसका खर्चा 500 rs आएगा
- ड्रिप पाइप लाइन के अंत में end cap लगेगा जिसका खर्चा 200 rs आएगा
- इस तरह Drip Irrigation System लगवाने में कुल खर्चा – 8,760 रूपए आयेगी
आप अपने खेत में Drip Irrigation System में किसी भी तरह की ड्रिप लाइन को क्योक ना लगवाए आपकी यह लागत 8,760 ही रहेगी हम जो ड्रिप पाइप लाइन लगवाते है यह कई तरह की आती है जैसे की in line आती है out line आती है साथ ही साथ जो ड्रिप लाइन होती है इसके भी कई सारे प्रकार होते है जैसे फ्लैग पेप्सी टाइप उसके बाद लेटरल पाइप लाइन भी आती है इसलिए यह खर्चा आप किस तरह की ड्रिप पाइप लाइन अपने खेत में लगवाते है उसके ऊपर निर्भर करता है और जो 8,760 रूपए खर्चा आप किसी भी तरह की ड्रिप पाइप लाइन लगवाते है तो उसके खर्चा इतना ही आएगा
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है