इस खेती के साथ करोडो कमाना है तो आज ही शुरु करें ये 5 बिजनेस | Gaon Me Konsa Business Kare

By Purushottam Bisen

Published on:

इस खेती के साथ करोडो कमाना है तो आज ही शुरु करें ये 5 बिजनेस | Gaon Me Konsa Business Kare
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ 70 से 80% लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खेती पर निर्भर रहते है | अगर आप अपनी खेती से बनाना चाहते है मोटा पैसा तो आज हम आपको कृषि के 5 ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने वाले है जिन्हें करके आप अच्छी खासी आमदनी बना सकते है साथ हम उन सभी फसलो के बिज और उनकी बुआई का समय भी आपको बताने वाले है जिनसे आपको अधिक उत्पादन मिल सके |

Gaon Me Konsa Business Kare (TOP 5 Agriculture business)

1. नर्सरी बिज़नेस

इस खेती के साथ करोडो कमाना है तो आज ही शुरु करें ये 5 बिजनेस | Gaon Me Konsa Business Kare

नर्सरी बिज़नेस किसान भाई के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस है क्यूंकि नर्सरी पौधों की ट्रांसप्लांट या गार्डनिंग करने के लिए नर्सरी में पौधे उगाये जाते है जहाँ पर इन्हें बेच कर अच्छा पैसा बनाया जा सकता है उदहारण के लिए बहुत से किसान भाई पपीते की खेती करते है तो पपीते की भारी मात्रा में खेती करने के लिए बहुत से पपीते के पौधों की आवश्यकता होती है जिसके लिए किसान भाई नर्सरी से पपीते के एक पौधे को 20 से 25 रूपये में खरीदते है | इस तरह से गार्डनिंग के लिए भी फूल के पौधे अपनी नर्सरी में उगा कर बेच सकते है इस तरह आप नर्सरी से अच्छा खासा पैसा बना सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2. दूध डेरी

इस खेती के साथ करोडो कमाना है तो आज ही शुरु करें ये 5 बिजनेस | Gaon Me Konsa Business Kare

डेयरी सेक्टर दुनिया का सबसे बढ़ा सेक्टर है इसके अंदर सबसे ज्यादा कमाई हो सकती है यह लम्बा भी चलता है और भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया में पहले स्थान पर है | इसमें आपको 2 लाख से लेकर 20 लाख रुपयों की लागत लगेगी और आप इससे सालाना कम से कम 3 लाख रूपये कमा सकते है |

3. वर्मी कम्पोस्टिंग खाद को बेचना

रासायनिक खाद के प्रयोग से खेतो की मिटटी बंजर जैसी होजाती है और किसान भाई रासायनिक खाद के बदले में जैविक खाद का उपयोग कर रहे है और जैविक खादों में सबसे अच्छी खाद है वर्मी कम्पोस्ट खाद और इस समय आप वर्मी कम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र को बनाकर बेचते है तो यह सबसे अच्छा बिज़नेस है क्यूंकि इसकी डिमांड market में बढ़ रही है |

इस खेती के साथ करोडो कमाना है तो आज ही शुरु करें ये 5 बिजनेस | Gaon Me Konsa Business Kare

4. गुलाब की खेती

गुलाब की खेती लगभग पुरे भारत में कर सकते है गुलाब की भारत में 100 से भी ज्यादा अलग अलग किस्मे है आप अपने एरिया के अनुकूल किसी भी उन्नत किस्मो का चुनाव करते है उस किस्म के पौधे को पास के किसी नर्सरी से खरीद सकते है पौधे खरीदते समय ध्यान रहे की पौधे कम से कम 3 महीने पुराने होने चाहिए गुलाब के फूलो का भाव शादियों के समय और फेस्टिवल के समय 200 रूपए किलो से लेकर 500 रूपए किलो तक बड़ी आसानी से मिल जाता है

इस खेती के साथ करोडो कमाना है तो आज ही शुरु करें ये 5 बिजनेस | Gaon Me Konsa Business Kare

5. हरे चारे को बेचना

वर्तमान समय में हरे चारे का व्यवसाय भी काफी अच्छा बिज़नेस है क्यूंकि जो लोग पशुपालन करते है उन्हें पुरे साल भर हरे चारे की आवश्यकता होती है तो आप उन्हें हरा चारा बेच सकते है साथ हि साथ कोई भी किसान भाई इसकी शुरुआत बड़ी आसानी से कर सकता है और इनके साथ आप जौ ,मक्का ,ज्वार भी उगा सकते है और इनकी उत्पादन में कम खर्च आता है जिन्हें बेचकर आप अच्छी खासी रकम तैयार कर सकते है |

इस खेती के साथ करोडो कमाना है तो आज ही शुरु करें ये 5 बिजनेस | Gaon Me Konsa Business Kare

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment