किसान भाई आज हम आपको गेहूं में कल्ले बढाने के 4 शानदार तरीके बताने वाले जो की 90% किसान नहीं जानते है जी हाँ अगर आप गेहूं की खेती करते है तो यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है क्योकि इन तरीको से गेहूं की अच्छी पैदावार ले सकते है
गेहूं में कल्ले कैसे बढ़ाएं
अगर आप गेहूं में कल्लो को बढ़ाना चाहते है तो 20 से 25 दिन के आसपास कुछ काम करने होते है जिसमे पहला खादों का प्रयोग, किसान भाइयो गेहूं की फसल में फुटाव या कल्लो को बढाने के लिए सही समय पर सही खाद का प्रयोग बेहद जरुरी होता है
गेहूं में कल्लो की मात्रा कैसे बढ़ाये
गेहूं में कल्लो को बढाने के लिए सबसे जरुरी खाद जिंक होता है अगर आपने बुवाई के समय जिंक खाद का इस्तेमाल नहीं किया है या पिछले 1 या 2 सालो में जिंक का इस्तेमाल नहीं किया है तो उस खेत में जिंक का इस्तेमाल जरुर करें जिंक का इस्तेमाल करने से गेहूं में फुटाव को बढाया जा सकता है
इसके अलावा गेहूं में कल्ले बढाने के लिए पहला पानी समय पर देना आवश्यक होता है जब गेहूं में तीसरी पत्ती निकलती है तब किसानो को पहला पानी देना चाहिए पहला पानी गेहूं की फसल में 25 दिन के बाद देना चाहिए क्योकि इस समय फसल में बडवार का समय शुरु हो जाता है
पहले पानी के साथ यूरिया का करें इस्तेमाल
फुटाव बढाने के लिए पहले पानी में यूरिया का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन यूरिया की मात्रा ज्यादा नहीं लेना चाहिए क्योकि ज्यादा यूरिया देने से गेहूं की जड़े ख़राब होने लगती है और गेहूं में ज्यादा फुटाव नहीं होता है संतुलित मात्रा में यूरिया का प्रयोग कर सकते है
अगर गेहूं की फसल सुरुआत से कमजोर नजर आ रही है फुटाव कम दिख रहा है तो आप गेहूं में कल्लो को बढाने के लिए NPK 19 : 19 : 19 का स्प्रे भी कर सकते है जिसमे मुख्य रूप से nitrogen phosphorus और potash तत्व की पूर्ति खेत में हो जाती है जिससे की गेहूं में फुटाव बढता है और कल्ले अधिक निकलते है
जब खेत में नमी हो उस समय पर आप NPK 19 : 19 : 19 का डोस 1 kg को 1 एकड़ में इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा समय समय पर खरपतवार को नियत्रण करते रहना चाहिए
बहुत से किसान भाई BSF कंपनी की plant growth regulator का इस्तेमाल करते है जिससे गेहूं में कल्लो का बढाया जा सकता है अगर आप plant growth regulator दे रहे है तो इसके साथ किसी अन्य चीज को ना मिलाये single स्प्रे करें ताकि आपको अच्छा रिजल्ट मिल सके तो यह थे गेहूं में कल्लो को बढाने के तरीके
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है