किसान भाइयो अगर इस साल गेहूं की खेती के लिए पानी की कम व्यवस्था है और कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की किस्म की तलाश में है तो इस आर्टिकल में हम आपको कम पानी वाली गेहूं की किस्मे बताने वाले है
हम आपको गेहूं एक येसी वैरायटी के बारे में बताएँगे जो 2 से 3 सिचाई में ही 55 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने की छमता रखती है वहीँ किसान भाइयो इस वैरायटी की खेती आप पुरे भारत में कहीं भी कर सकते है और यह वैरायटी सभी प्रकार के रोगों के प्रति बहुत ही ज्यादा सहनशील वैरायटी है
कम पानी वाली गेहूं की किस्म
हम आपको कुछ गेहूं की किस्मो के बारे में बताने वाले है अगर आपके पास सिचाई का अच्छा साधन नहीं है और आप गेहूं की अच्छी खेती करना चाहते है अच्छी पैदावार लेना चाहते है चलिए बात करते है गेहूं की पहली वैरायटी के बारे में
PBW – 826 वैरायटी
गेहूं की यह किस्म पंजाब कृषि विश्व विद्यालय द्वारा निकाली गयी है इस किस्म में गर्मी सहन करने की छमता बहुत ही ज्यादा है
फसल अवधि
गेहूं की यह वैरायटी मात्र 148 से 150 दिनों के अंदर पककर तैयार हो जाती है इस किस्म के पौधे की उचाई लगभग 100 cm तक देखने को मिलती है जिससे यह गिरने से बच जाती है
कल्लो के फुटाव
गेहूं की इस वैरायटी में आपको 8 से 10 कल्ले प्रति पौधे तक देखने को मिल जाते है और बालियाँ भी काफी अच्छी है बालियों में दानो का भराव भी अच्छा होता है और खाने में इसकी रोटियां काफी स्वादिष्ट होती है
गेहूं की इस वैरायटी में रोगों और बीमारियों के प्रति काफी ज्यादा सहनशीलता और प्रतिरोधक छमता पायी जाती है
इसे भी पड़े : गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है
इसे भी पड़े : धान की No.1 वैरायटी जो 2023 में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया, 55 क्विंटल उत्पादन
बुवाई का समय
इसका सर्वोत्तम समय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर 15 नवम्बर तक इसकी बुवाई कर सकते है
पैदावार
इस वैरायटी की औसतन पैदावार 23 से 24 क्विंटल प्रति एकड़ तक देखने को मिल जाती है और अधिकतम पैदावार आपको 30 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ तक देखने को मिल जाती है
इस किस्म की खेती कहाँ कर सकते है
उत्तरप्रदेश ,बिहार ,झारखण्ड ,छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,महारास्ट्र ,पंजाब ,गुजरात, राजस्थान ,इन तमाम राज्यों में इस किस्म की खेती कर सकते है
सिचाई
इस किस्म में आप सिचाई 2 से 3 बार कर सकते है इस किस्म के दाने गर्मी के कारण सूखते नहीं है
GW – 322 वैरायटी
यह वैरायटी मात्र 2 से 3 सिचाई में 55 से 60 क्विंटल हेक्टेयर पैदावार देती है वही अगर 4 पानी दे दिया जाये तो यह 65 से 70 क्विंटल तक भी पैदावार दे सकती है
बीज मात्रा
इसकी बुवाई के लिए हमें 35 से 40 kg प्रति बीघा बीज की आवश्यकता होगी
बुवाई
इसकी बुवाई हम 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक कर सकते है
फसल अवधि
यह वैरायटी 115 से 125 दिनों में पककर तैयार हो जाती है वही इसकी बालियाँ लम्बी ,दाना छोटा और वजनदार रहता है इस वैरायटी की रोटी बहुत नरम और स्वादिष्ट रहती है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है