NFL की डीलरशिप कैसे ले: NFL (नेशनल फर्टीलिज़ेर्स लिमिटेड) यह इंडिया कि सबसे ज्यादा यूरिया उत्पादन करने वाली कंपनी है पुरे भारत में इसके 5 प्लांट है ये कंपनी इंडिया स्टॉक market में भी लिस्टेड है 16 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का यह कंपनी रेवेन्यु करती है | और यह कंपनी कुछ लिमिटेड उत्पाद जैसे फ़र्टिलाइज़र ,नीम कोटेड यूरिया ,बेंटोनाइट ,सल्फर ,किसान DAP ,किसान MOP जैसे प्रोडक्ट पर डील करती है |
NFL की डीलरशिप कैसे ले
सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियली वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाना होगा उसके बाद आपको इनके मेन पेज में निचे डीलरशिप कार्नर का आप्शन दिखाई देगा उसको आपको क्लिक करना है फिर आपको dealer सेंटर का पेज खुलेगा फिर आपको उसी पेज में थोडा निचे जाना होगा जहाँ आपको VACANCIES और DEALER लॉग इन का आप्शन m,इलेगा जब आप VACANCIES को क्लिक करेंगे तो आपको उसमे 2 आप्शन दिखाई देनेग जिसमे आपको इम्पोर्टेन्ट फॉर्म्स डाउनलोड और दूसरा करंट ओपनिंग आप्शन आपको दिखाई देगा आप वहा से अपने एरिया के कर्रेंट dealer से कांटेक्ट करके भी आप डीलरशिप ले सकते है |
जब आप इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स में क्लिक करते है तो आपको भुत से फॉर्म आपको दिखाई देते है तो एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है और उस फॉर्म को आपको फील करना है और अपने जनरल ऑफिस में पेश करना है |
NFL डीलरशिप के लिए eligibility criteria
उसके बाद आपको eligibility criteria का फॉर्म भी देखने को मिलेगा इनकी वेबसाइट पर वो भी फिल करना होगा और उस फॉर्म में पहले ही बताया गया है की आप तभी इनकी डीलरशिप ले सकते जब आप पहले से किसी फर्म के मालिक हो या आप किसी संस्था में पार्टनर को या किसी सहकारी समिति के सदस्य हो |
NFL डीलरशिप के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड ,यदि कोई साझेदारी फर्म है तो सभी भागीदारो की प्रतिलिपि |
- पैन कार्ड
- GST रजिस्ट्रेशन
- जाती प्रमाण पत्र
- सहकारी समिति के मामले में रजिस्ट्रार द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
NFL डीलरशिप के लिए इन्वेस्मेंट
यदि आप जनरल केटेगरी से है तो 1 लाख रूपए EMD अमाउंट देना होगा और यदि आप विशेष श्रेणी से है तो 50000 रूपये कंपनी को देने होंगे | और स्टार्टिंग में आपको कंपनी से 3-4 लाख रुपयों का प्रोडक्ट भी खरीदना होगा और आपको 500 sq ft की भजगह भी लगेगेई जिसके इंटीरियर ,कंप्यूटर सेटअप ओवर आल सबका कास्ट लगभग 7 लाख के आस पास आपको लगेगा |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
I want to NFL dellarshep
ok nfl ki site par jakar apply kijiye sir