Getting your Trinity Audio player ready...

यदि आप भी पशुपालन का बिज़नेस करना चाहते है या डेयरी का बिज़नेस करना चाहते है तो इसके लिए आपको ट्रेनिंग करनी होती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की यह ट्रेनिंग आप कहाँ से प्राप्त कर सकते है जिससे की एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है |

यदि आप इस business को करना चाहते है तो सरकार भी इस योजना पर आपको सब्सिडी प्रदान करती है | और इस बिज़नेस के लिए आपके पास ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना आवश्यक होता है | बहुत से किसान भाई को पता नहीं होता है की ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करनी है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सब कुछ निचे बताने वाले है |

ट्रेनिंग में आपको क्या क्या सिखाया जाता है ?

पशुपालन डेयरी ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करें 2024 | Pashupalan Dairy Loan Training

नसल के बारे में जानकारी

सबसे पहले ट्रेनिंग में आपको पशुओ के नसल के बारे में बताया जाता है जहाँ यह बताया जाता है की आप पशुपालन का बिज़नेस करना चाहते है और आपके एरिया का वातावरण किस प्रकार का है इसके अनुकूल आप को कौनसी नशल अपने पास रखनी चाहिये जिससे की ज्यादा दुग्ध उत्पादन हो |

आहार प्रबंधन की जानकारी

ट्रेनिंग में आपको पशुओ के आहार के बारे में भी बताया जाता है की पशुओ को कौनसा आहार कब देना है ,किस प्रकार के चारे का प्रयोग करना है किस प्रकार पशुओ को चारा देना है और कितनी मात्रा में देना है यह आपको बताया जाता है |

रख रखाव प्रबंधन

आपको पशुओ के रख रखाव के बारे में भी बताया जाता है की कहाँ पर किस तरह से अपने पशुओ को रखना है किस प्रकार का सेट प्रबंधन आपको अपने फार्म में करना है जिससे की पशुओ में बिमारी ना आये जिससे की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित ना हो |

चारे का प्रबंधन

आपको ट्रेनिंग में यह भी बताया जाता है की आपको पशुओ के लिए कौनसा चारा उचित है ,चारे की kheti किस प्रकार करना है ,कौनसे सीजन में किस प्रकार के चारे का प्रयोग करना है यह सब आपको बताया जाता है |

बीमारी ,बीमारी के निवारण और टीकाकरण

आपको ट्रेनिंग में यह भी बाते जाता है कि पशुओ में कौन कौन सी बीमारी लगती है ,किस समय लगती है ,इन बीमारियों का इलाज कैसे करना है ,पधुओ का टीकाकरण कारण कब करना है यह सब आपको बताया जाता है |

अपशिस्ट प्रबंधन

आपको ट्रेनिंग में यह भी बताया जाता है की जो पशु होते है उनके अपशिस्ट पदार्थ का प्रबंधन किस प्रकार से करना है क्यूंकि पशुओ के अपशिष्ट बहुत से कामो में उपयोगी होते है |

यदि आप पशुपालन बिज़नेस करना चाहते है तो आपको ट्रेनिंग लेना आवश्यक है क्यूंकि यदि आप ट्रेनिंग नहीं लेते है तो आप को इस व्यवसाय से उतना उत्पादन नहीं मिलेगा जीतना की आप ट्रेनिंग लेकर किये गए बिज़नेस से उत्पादन प्राप्त कर पायेंगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ट्रेनिंग के लिए प्रमुख संसथान

यदि आप इसकी ट्रेनिंग लेना चाहते है तो आपको अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से कांटेक्ट कर आप वहा से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा आप वेटरनरी कॉलेज से भी इसकी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है क्यूंकि कॉलेज में कैंप लगाये जाते है |

इसके अलावा आप NATIONAL DAIRY DEVELOPMENT BOARD से भी इसकी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है और सबसे आसान आपको यदि आपके क्षेत्र में यदि कोई सफल डेरी फर्म है जो की बहुत लंबे समय से चल रहा है और उत्पादन उनका अच्छा होता है तो आप वहा से भी पशुपालन की ट्रेनिंग और दुग्ध उत्पादन की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है |

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

2025 में नाबार्ड से पशुपालन डेयरी लोन कैसे ले | NABARD Dairy Loan Apply Online

2025 में नाबार्ड से पशुपालन डेयरी लोन कैसे ले | NABARD Dairy Loan Apply Online

कोरोना वायरस के कारण देश के किसानो पर आई आपदा को कम करने और उन्हें सहायता पहुँचाने के लिए देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने नाबार्ड योजना के

मल्टीकट फसल प्रणाली से बढ़ाएं दूध उत्पादन: जानिए पांच बेहतरीन चारे और उनकी खेती का तरीका

मल्टीकट फसल प्रणाली से बढ़ाएं दूध उत्पादन: जानिए पांच बेहतरीन चारे और उनकी खेती का तरीका

आजकल कई किसान यह शिकायत करते हैं कि उनके पशु पहले जैसी मात्रा में दूध नहीं दे रहे हैं। वे अक्सर बीमार और कमजोर रहते हैं। हालांकि किसान उन्हें अच्छा

किन्नू की एक्सपोर्ट क्वालिटी बढ़ाने में मददगार बन सकता है झींगा कम्पोस्ट, अब झींगा कम्पोस्ट बनेगी गेम चेंजर?

किन्नू की एक्सपोर्ट क्वालिटी बढ़ाने में मददगार बन सकता है झींगा कम्पोस्ट, अब झींगा कम्पोस्ट बनेगी गेम चेंजर?

किसान साथियों, कैसे हैं आप लोग, आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जो न सिर्फ पंजाब के किसानों के लिए, बल्कि पूरे देश के किसान भाइयों