किसान भाइयो आज इस आर्टिकल हम आपको बरसात के दिनों में लगाये जाने वाली फूलगोभी की तमाम वैरायटी में से येसी 4 हाइब्रिड फूलगोभी की किस्मो के बारे में बताने वाले है जिससे आप लोग जून, जुलाई और अगस्त महीने में लगाकर अन्य मौसम के अपेक्षा बहुत ही कम छेत्र फल वाले खेत से भी अधिक मुनाफा कमा सकते है
किसान भाई इन 4 हाइब्रिड किस्मो का चुनाव करते समय 2 विशेष बातो का ध्यान रखे
1. वैरायटी मौसम के अनुकूल हो
2. वैरायटी येसी हो जिसके फुल का कलर , साइज़ , वजन सबसे अलग हो
बरसात में फूलगोभी की खेती की 4 हाइब्रिड किस्मे
किसान भाई बरसात के मौसम में लगाये जानी वाली फूलगोभी की तमाम हाइब्रिड किस्म में से सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली 4 हाइब्रिड किस्मे कुछ इस प्रकार है
1. sygenta कंपनी का CFL 60 99
बरसात के मौसम के लिए यानी फूलगोभी की अगेती खेती के लिए बहुत ही अच्छी वैरायटी है यह फूलगोभी की फसल रोपाई से 60 से 65 दिन के अन्दर यह harvesting के लिए तैयार हो जाती है इसके फुल का कलर दुधिया सफ़ेद होता है
इसके फुल का वजन 700 से 900 ग्राम तक होता है और इस वैरायटी में अन्य वैरायटी की अपेक्षा रोग बीमारी लगने का खतरा भी बहुत ही कम होता है क्योकि यह बरसात के मौसम के लिए बहुत ही उपयुक्त वैरायटी है और यह हिट टोलरेंस होने के नाते इसमें रोग बीमारी लगने का खतरा बहुत ही कम होता है
इस वैरायटी से बरसात में अधिक उत्पादन लेने के लिए मेड बनाकर या बेड बनाकर पौधे से पौधे की दुरी 1 फीट तथा लाइन से लाइन की दुरी 1.5 से 2 फीट पर कर सकते है
इन्हें भी पड़े : मोटे धान की सबसे खतरनाक किस्म 2023 में मचा रही है तहलका (कम से कम पैदावार 40 कुंटल तक)
2. Nobel कंपनी का – happy (101)
किसान भाई यह वैरायटी भी बरसात के मौसम के लिए काफी उपयुक्त वैरायटी है इस वैरायटी की फसल अवधि पौधा रोपाई से मात्र 60 से 70 दिनों में harvesting के लिए तैयार हो जाती है
इसके फुल का कलर बिलकुल सफ़ेद होता है
प्रति फुल वजन – 800 से लेकर 900 ग्राम तक रहता है
इस बरसात के मौसम में उत्तर भारत और मध्य भारत में मेड विधि या बेड विधि से पौधा रोपाई करके बहुत ही अच्छा खासा उत्पादन लिया जा सकता है
3. seminis कंपनी की – Brkha
किसान भाई यह भी बरसात के सीजन के लिए बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है इस वैरायटी को भी जून , जुलाई और अगस्त महीने में नर्सरी तैयार कर पौधे रोपाई कर बहुत ही अच्छा खासा उत्पादन ले सकते है
यह वैरायटी भी रोपाई के 65 से 70 दिन बाद ही harvesting शुरु हो जाती है इसके फुल का कलर बिलकुल सफ़ेद होता है और इसके फुल का वजन प्रति फुल 1 kg से लेकर 1.5 kg तक होता है और इसे बरसात के मौसम में उत्तर एवं उत्तर पूर्व भारत के छेत्रो में लगाकर बहुत ही अच्छा उत्पादन और मंडी भाव ले सकते है
4. seminis कंपनी का – Dawn (175)
यह भी वैरायटी बरसात के मौसम के लिए बहुत ही उपयुक्त वैरायटी है और इस वैरायटी को भी आप जून, जुलाई और अगस्त महीने में लगाकर अन्य वैरायटी की अपेक्षा बहुत ही कम समय में ज्यादा उत्पादन ले सकते है
इस वैरायटी की फसल अवधि पौधा रोपाई से 50 से 55 दिनों में इसकी harvesting शुरु हो जाती है
इसके भी फुल कलर बिलकुल सफ़ेद होता है और प्रति फुल यानी 1 पौधे का वजन 500 से 700 ग्राम तक होता है
बरसात के मौसम में फूलगोभी की फसल से बेहतर उत्पादन लेने के 2 महत्वपूर्ण मूल मंत्र
1. जल निकास की उचित व्यवस्था
आप जिस भी खेत में फूलगोभी की खेती करें उस खेत से जल निकास की उचित व्यवस्था जरुर बनाये क्योकि फूलगोभी की फसल एक येसी फसल है जिसमे केवल 2 से 3 घंटे ही पानी रुकने की वजह से फूलगोभी की फसल पूर्ण तह खराब हो जाती है येसे में फूलगोभी की फसल आप मेड या बेड विधि से कर सकते है
2. सही समय पर कीट व रोग का नियंत्रण
इसके लिए फूलगोभी के पौधों की रोपाई करते समय ही कीटनाशक का प्रयोग करें क्योकि बरसात के समय फूलगोभी पर तरह तरह के कीटो का अटैक होता है
इन्हें भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है