आधा बीघा जमीन से 40 लाख रूपए कमाना सीखे वो भी 1 साल में जानिए कौनसा बिजनेस है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों इस आर्टिकल में हम आपको वर्मी कम्पोस्ट बिजनेस आईडिया के बारे में जानेगे जैसे की इसमें कितनी कमाई होगी, और वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर बनाने की प्रोसेस क्या रहती है वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर का बिजनेस कितने बेड से शुरु करना चाहिए, प्रतिदिन कितनी लागत आएगी साथ साथ ही समझेंगे की इन बेडो से कितना उत्पादन ले सकते है और कितनी कमाई कर सकते है

वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर का बिजनेस कितने बेड से शुरु करें

अगर आप स्वम के खेत के लिए तैयार करना चाहते है तो आप 5 बेड से शुरु कर सकते है अगर आप बिजनेस के तौर पर करना चाहते है तो आप 20 से ज्यादा बेड से शुरु कर सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सबसे पहले त्रिपाल बिछाया जाता है उसके ऊपर कब्रनुमा बेड बनाया जाता है जिसपर लगभग 1500 kg गोबर आ जाता है उसके बाद 30*4 फीट बेड पर = 30 kg केचुए छोड़ने होगे उसके बाद green net से पैक कर देना होता है

इस वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र के बेड में आप पानी का अवश्य ध्यान रखे समय समय पर पानी की पूर्ति करना जरुरी होता है आवश्यकता अनुशार डाले और जरुरत से ज्यादा भी ना डाले

अगर आप एक बेड से शुरु करते है तो आप 75 दिन बाद उसी बेड से 3 बेड बना सकते है मतलब 3 बेड का केचुआ आपको मिल जायेगा आप किसानो या क्लाइंट को वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र खाद भी बेच सकते है इसके साथ साथ आप केंचुए भी बेच सकते है

इसे भी पड़े : 1 एकड़ में मिर्च की खेती का पूरा विश्लेषण इन 5 Point के आधार पर

आधा बीघा जमीन से 40 लाख रूपए कमाना सीखे वो भी 1 साल में जानिए कौनसा बिजनेस है

वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर को कहाँ बेचे

अगर छोटे लेवल में प्रोडक्शन करते है तो आप किचन गार्डनिंग, बीज भण्डार, नर्सरी, मत्ल आप अर्बन गार्डन जैसे जगह को टारगेट कर सकते है लेकिन अगर प्रोडक्शन ज्यादा ले रहे है तो आपको किसानो को टारगेट करना होगा कम से कम 4 से 5 किसानो को इसके रिजल्ट्स दिखाने होगे ताकि आप उन्हें कनवेंस कर पाए

वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर बिजनेस में इन्वेस्टमेंट

वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र बिजनेस में 4 तरह की इन्वेस्टमेंट होती है और यह one time इन्वेस्टमेंट होता है

1. त्रिपाल , 2.गोबर , 3. केंचुआ , 4. green net

एक बेड का खर्चा 6000 के आसपास होता है और इसमें ज्यादातर गोबर में इन्वेस्टमेंट होता है अगर आप 20 बेड से शुरु करते है तो 20 बेड का खर्चा 1,20,000 रूपए का आएगा

वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर बिजनेस में प्रोडक्शन

एक बेड से आपको 500 से 800 kg के आसपास वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र मिलेगा यानी की 20 से आपको वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र 140 क्विंटल तक मिलेगा

इसे भी पड़े : जुलाई में करें भिन्डी की सफल खेती (300 क्विंटल पैदावार), होगा लाखो का मुनाफा

वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर बिजनेस में कमाई

वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र 7 रूपए किलो मार्केट या किसानो को आप आसानी से बेच सकते है तो 140 x 100 x 7 = 98,000 रूपए की आमदनी हो जाती है यानी की 20 बेड से 1 बार में कमाई 98,000 रूपए की होगी और यह एक साइकिल यानी की एक प्रोसेस की कमाई है

यानी की 1 साल में 20 बेड की वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र से 3 से 4 लाख रूपए तक की कमाई आसानी से कर सकते है और हमारा खर्चा 1,20,000 के आसपास आएगा

वर्मीकम्पोस्ट फर्टिलाइजर बिजनेस में मुनाफा

मुनाफा निकलने के लिए खर्चे को आमदनी में से घटा देते है तो सुद्ध मुनाफा निकल जायेगा

हमारा खर्चा हुआ था = 1,20,000 रूपए

आमदनी हुयी थी = 4,00,000 रूपए

1,20,000 रूपए – 4,00,000 रूपए = 2,80,000 रूपए की सुद्ध कमाई

यानी की एक साल में वर्मीकम्पोस्ट फ़र्टिलाइज़र के बिजनेस से कुल मुनाफा हमें 2,80,000 रूपए का हुआ

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment