किसान भाइयो आज इस आर्टिकल में हम आपको रबी व खरीब दोनों ही सीजन यानी ओक्टुबर और नवम्बर व जून ,जुलाई में लगायी जाने वाली टमाटर की 4 हाइब्रिड किस्मो के बारे में बताने वाले है जैसे टमाटर की कौनसी वैरायटी को कब से लेकर कब तक लगाये टमाटर की फसल में बेहतर उत्पादन के लिए इन वैरायटीयो को किस विधि से लगाये प्रति एकड़ बीज कितना लगेगा और प्रति एकड़ उत्पादन कितना होगा, फल का साइज़ , आकार व कलर कैसा होगा ये बातो पर नजर डालेंगे
किसान भाई ये 4 हाइब्रिड किस्मो का चुनाव करते समय 3 विशेष बातों का ध्यान रखा गया है
1. वैरायटी येसी हो जो कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर उत्पादन दे
2. फल का साइज़ व कलर , आकार येसा हो जो देखने में काफी ज्यादा आक्रसित हो जिससे मार्केट में जाते हुए जल्दी से बिक जाए
3. वैरायटी येसी हो जिसमे रोग बीमारी लगने का खतरा कम हो
बम्पर पैदावार वाली टमाटर की 4 हाइब्रिड किस्मे जो आपको देगी लाखो की कमाई
किसान भाई आप किसी भी वैरायटी का चयन करते है और उसमे ये तीनो गुण पाए जाते है तो आपको बेहतर उत्पादन के साथ एक बेहतर मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक सकता
1. Seminis कंपनी का (abhilash seed)
किसान भाई यह f1 हाइब्रिड सीड्स है इस वैरायटी की 2 प्रमुख विशेषताए है जो सबसे अलग है
1. इस वैरायटी की खेती रबी व खरीफ दोनों सीजन में कर सकते है
2 इस वैरायटी का पौधा अन्य वैरायटी की तुलना में अधिक मजबूत होता है और यही कारण है की यह वैरायटी 5 से 6 महीने उत्पादन देती है जो अन्य किस्मो की अपेक्षा ज्यादा है
प्रति एकड़ बीज दर : 50 से 60 ग्राम बीज की जरुरत होती है ई
इस वैरायटी से पौधे की पहली harvesting 65 से 70 दिनों में शुरु हो जाती है इसके फल का वजन 80 से 100 ग्राम और फल का आकार गोल एवं चपता होता है और इस वैरायटी का प्रति एकड़ 45 से 50 टन उत्पादन होता है जो आपकी देख रेख पर ज्यादातर निर्भर करता है की आप इससे कितना उत्पादन ले पाएंगे
इस वैरायटी का पैकेट 10 ग्राम का दाम मार्केट में 575 रूपए के आसपास मिल जाता है
2. Syngenta कंपनी का (heem sohna seeds)
किसान भाई इस वैरायटी की 2 प्रमुख विशेषताए है जो सबसे अलग है इस वैरायटी के फलो को अन्य वैरायटी के फलो की अपेक्षा ज्यादा दिन तक store करके रख सकते है यानी इसका चिल्का मोटा और टाईट होता है
प्रति एकड़ बीज दर : 1 एकड़ पौधा रोपण के लिए 60 से 70 ग्राम बीज की जरुरत होती है
पौधा रोपण : पौधे से पौधे की दुरी 1.5 से 2 फीट व लाइन से लाइन की दुरी 4 से 5 फीट पर रखना चाहिए
इस वैरायटी में पहली तोड़ाई 65 से 70 दिन में कर सकते है पकने के बाद फल लाल चमकदार हो जाता है
3. Arka Rakshak Tomoto seed
इस वैरायटी की 3 प्रमुख विशेषताए है
1. अधिक उत्पादन छमता : यानी प्रति पौधे से आप 18 से 20 किलो तक उत्पादन होता है
2. पत्तियों का मुड़ना: उकठा रोग एवं झुलसा रोग के प्रति ज्यादा सहनशील होती है
3. इसे रबी व खरीफ दोनों ही सीजन में लगाकर इससे अच्छा उत्पादन ले सकते है
प्रति एकड़ बिज़ दर: 60 से 70 ग्राम लगता है
इस वैरायटी के फल 130 दिन से लेकर 150 दिन में पककर तैयार हो जाते है इसके फल का रंग गहरा लाला है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित लगता है
4. syngenta कंपनी का (sahoo 3251 seed)
इस की वैरायटी की 3 विशेषताए सबसे अलग है
1. इस वैरायटी के पौधे गर्मी के प्रति ज्यादा सहनशील होते है
2. इस वैरायटी के फल अन्य वैरायटी के फलो की अपेक्षा एक समान दिखने में काफी अच्छे और ठोसे होते है
3. इस वैरायटी से टमाटर की सफल खेती रबी ,जायद और खरीफ तीनो मौसम में लगा सकते है
प्रति एकड़ बीज दर: 40 से 50 ग्राम लगता है
इस वैरायटी में पहली harvesting 65 से 70 दिन में शुरु हो जाती है
बेहतर उत्पादन के लिए मल्ची ड्रिप और झालर से उत्पादन ले तो ज्यादा सही होगा
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
बेहतर है
thank you