📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

Vegetable Farming: जून में उगाये ये 5 सब्जियां 20 दिन में कमाई शुरु, अभी शुरु करें

Vegetable Farming: जून में उगाये ये 5 सब्जियां 20 दिन में कमाई शुरु, अभी शुरु करें

दोस्तों जून का महिना आ चूका है जून का महिना मतलब दो ऋतुये का मिलन जहा पर तेज गर्मी आंधी तूफान भी इसी महीने में आयेंगे वही पर बहुत सी जगह पर बरसात का दौर शुरु हो चूका होगा दोस्तों जून के महीने के अन्दर हमारे देश में खरीफ के सीजन की सुरुआत होती है बहुत बड़े भू भाग में परम्परागत खेती लगायी जाती है जैसे बहुत से किसान धान की फसल , सोयाबीन की फसल , मूंगफली की फसल , ज्वार , बाजरा , मक्का की फसल लगाते है वही पर जून के महीने में कुछ सब्जी वर्गीय फसले कुछ मसाला वर्गीय फसले उनको भी लगाया जाता है

Vegetable Farming: जून में उगाये ये 5 सब्जियां 20 दिन में कमाई शुरु, अभी शुरु करें

दोस्तों किसान के द्वारा लिया गया कोई भी गलत निर्णय उसके लाखो रूपए को एक झटके में डूबा सकता है और वही पर किसान के द्वारा लिया गया सही समय पर सही निर्णय उसको लाखो रूपए का मुनाफा दिला सकता है लेकिन आप निश्चिंत रहिये आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी सभी जानकारी अपने पैमाने पर खरी उतरेगी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

तो आखिर किन सब्जियों को जून के महीने में अपने खेतो में लगाये किस विधि से लगाये किन बीजो का चुनाव करें इसके साथ ही सब्जिया येसी हो जिनके आगे जाके बाज़ार रेट अच्छा मिले

सबसे पहले हम आपको फुलगोबी की फसल के बारे में बताये जिसे हर किसान को लगाना चाहिए

1. अगेती गोबी की खेती

Vegetable Farming: जून में उगाये ये 5 सब्जियां 20 दिन में कमाई शुरु, अभी शुरु करें

अगर आप अगेती फुलगोबी के खेती करते हो और वो 60 दिनों के बाद बाजारों में जाएगी उन वक़्त फुलगोबी का दाम अच्छा खासा मिलेगा और गोबी की खेती आपको मेड विधि से करना चाहिए

बीज = syngenta ( CFL -1552 )

इस बीज का उत्पादन काफी ज्यादा होता है और मंडी रेट भी बहुत शानदार मिलता है

2. हरी मिर्ची की खेती

मिर्ची की बुवाई जून के प्रथम सप्ताह में कर सकते है इसकी खेती नर्सरी बनाकर करें और हरी मिर्ची का बाज़ार मूल्य भाव इस समय काफी अच्छा देखने को मिलता है

3. बैंगन की खेती

बैंगन की खेती के अन्दर लागत बाकि फसलो से कम आती है ध्यान रहे जब भी आप बरसात के समय बैंगन की खेती करें तो उसके अन्दर बोरर या फ़ूड बोरर की समस्या या तना छेदक या फल छेदक की समस्या देखने को मिलती है तो आपको दवाओ का छिडकाव करते रहना होगा

इस समय लगायी गयी बैंगन की फसल का बाज़ार मूल्य काफी अच्छा देखने को मिलता है जबकि पुरे साल में देखने को नहीं मिलता तो आप जरुर बैंगन की खेती करें और बीमारियों का अवस्य ध्यान रखे

4. टमाटर की खेती

टमाटर की बुवाई आप जून के आखिरी सप्ताह तक भी कर सकते हो और जब ये टमाटर तैयार होकर बाजारों में जायेगा तो पुरे साल की अपेक्षा इस समय बाज़ार रेट अच्छा देखने को मिलता है

ध्यान रखने की बात यह है की टमाटर के लिए आप बढ़िया बीज का चुनाव करें और टमाटर की खेती नर्सरी बनाकर करना चाहिए

बीज = seminis ( abhilash ) वैरायटी

इस समय टमाटर की खेती ड्रिप और मल्चिंग से बेड विधि से करना चाहिए अगर आप ड्रिप मल्चिंग बेड विधि से टमाटर की खेती करते हो तो आपकी फसल की अन्दर बिमारिय नहीं आएगी

5. भिन्डी की खेती

दोस्तों अगस्त , सितम्बर , ओक्टुबर महीने में भिन्डी की सप्लाई कम हो जाती है जिसके कारण इस समय भिन्डी का रेट सबसे ज्यादा हाई रहता है और इस समय का फायदा उठाकर आप भिन्डी की खेती की सुरुआत जून महीने में कर सकते हो और आने वाले समय में उसका लाभ ले सकते हो

किसान भाई आपको भिन्डी की खेती मेड विधि से ही करना चाहिए मेड विधि से हमें जल निकाशी के लिए अच्छा होता है जिससे फसल ख़राब नहीं होती है

किसान साथियों इन फसलो के अलावा और भी अन्य फसलो को लगा सकते है जैसे अदरक की खेती , अरबी की खेती , करेली की खेती , लौकी की खेती , गिलकी की खेती , तुरई की खेती , खीरा की खेती कर सकते हो

और पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment