Getting your Trinity Audio player ready...

किसान भाइयो गेहूं की फसल में यूरिया के प्रयोग के बारे में बात करें तो आप में से 90% लोग किसान भाई गेहूं की फसल में यूरिया का उपयोग करते है लेकिन हमें गेहूं में यूरिया देने का सही तरीका पता होना चाहिए क्योकि बहुत से किसान भाई पहले पानी पर यूरिया देते है तो कुछ किसान दुसरे पानी पर यूरिया देते है कुछ किसान पानी देने से पहले यूरिया देते है और कुछ किसान पानी देने के बाद देते है

गेहूं में यूरिया

कुछ किसान भाई गेहूं में यूरिया का उपयोग एक ही बार करते है तो कुछ किसान अभी भी गेहूं में 2 बार यूरिया का उपयोग करते है तो सही तरीका कौनसा है और हमें गेहूं में यूरिया की मात्रा कितनी लेनी चाहिए और गेहूं में यूरिया कितनी बार देना चाहिए तो आईये जानते है

किसान भाई गेहूं में यूरिया का उपयोग करने से कई सारे फायदे होते है क्योकि यूरिया में 46% nitrozen पाई जाती जो पौधे की ग्रोथ को बढाने में सहायता करती है पौधे में हरापन लाती है फुटाव बढाने और गेहूं की पैदावार बढाने में सहायक होती है

यूरिया का उपयोग करने से पहले खेत से खरपतवारो को निकाल लेना चाहिए क्योकि खरपतवारो भी आपके यूरिया को ग्रहण करेंगे जिससे उनकी ग्रोथ ज्यादा हो जाएगी और बाद में कण्ट्रोल करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा

गेहूं में यूरिया देने का सही तरीका और 3 गलतियाँ भूलकर भी मत करना, एक पौधे में 50 कल्ले

गेहूं में यूरिया कितनी बार डालना चाहिए

गेहूं की बुवाई के बाद जब पहले पानी देते है उस समय यूरिया का उपयोग करना है अगर आप पहले पानी में यूरिया नहीं देते है दुसरे और तीसरे पानी में यूरिया देंगे तो निश्चित आपका उत्पादन 10 से 15% तक कम हो जायेगा इस बात का जरुर ध्यान रखना है की गेहूं में पहले पानी में ही यूरिया देना है

यूरिया का मात्रा को कम कर 2 भागो में दे सकते है पहला यूरिया पहले पानी के साथ और दूसरा यूरिया दुसरे या तीसरा पानी के साथ दे सकते है प्रति एकड़ 35 से 40 kg पहले पानी के साथ यूरिया लेना है और दुसरे पानी में इसकी मात्रा को थोडा कम भी कर सकते है गेहूं की फसल में 1 के बजाय 2 बार यूरिया का उपयोग करते है तो और भी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है

गेहूं में यूरिया का उपयोग पानी देने से पहले या बाद में करें

अगर आपने हल्की जमीन में गेहूं की फसल लगायी तो आप पानी देने से पहले यूरिया का उपयोग करें ताकि पानी देने के बाद यूरिया पानी में अच्छे से घुल मिलकर पौधे की जड़ो तक पहुच जाएँ

भारी मिटटी में बहुत से किसान भाई पानी देने के बाद यूरिया का इस्तेमाल करते है हमारे हिसाब से पानी देने के पहले ही यूरिया का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि यूरिया पानी में अच्छी तरह से घुल मिल जाये और पौधे की जड़ो तक पहुच जाये इस प्रकार से अगर आप गेहूं में यूरिया का इस्तेमाल करते है तो किसान भाई 100% यूरिया के रिजल्ट मिलने वाले है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Green Gold 3344 Soybean Variety क्यों है किसानों की पहली पसंद? फायदे और पैदावार जानें

सोयाबीन की सर्वश्रेष्ठ उत्पादन वाली बेहतरीन किस्म | green gold 3344 soybean variety

सोयाबीन की बुवाई का समय नजदीक आते ही किसान सबसे ज्यादा इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कौन सी सोयाबीन वैराइटी अधिक उत्पादन देगी। यदि आप उच्च पैदावार

हल्दी की खेती से बदल सकती है आपकी किस्मत, जानिए 1 एकड़ का पूरा मुनाफा

हल्दी की खेती से बदल सकती है आपकी किस्मत, जानिए 1 एकड़ का पूरा मुनाफा

नमस्कार मेरे किसान भाइयो आज के इस आर्टिकल में हल्दी की खेती कब और कैसे करे और एक एकड़ में हल्दी की खेती कैसे करे इसको लेकर आपके लिए पूरी

सिर्फ 1 एकड़ में 3 लाख की कमाई जानिए गर्मियों में पालक की उन्नत खेती का पूरा राज

सिर्फ 1 एकड़ में 3 लाख की कमाई जानिए गर्मियों में पालक की उन्नत खेती का पूरा राज

गर्मियों के दिनों में पालक की उन्नत खेती किसानों के लिए बेहतरीन आमदनी का साधन बन सकती है। अप्रैल और मई के महीने में यदि आप क्यारी विधि से खेती