मूंग की खेती: अब कुछ ही समय बचा हुआ जहा गेंहू और सरसों की हार्वेस्टिंग के लिए तैयार होने वाली है वही अब कुछ परम्परागत खेती करने वाले किसान भाई पानी के चलते अपने खेत को खाली छोड़ देते है इस करण मार्च के महीने से लेकर नवम्बर के महीने तक इन किसान भाइयो के पास में आमदनी का कौई भी स्त्रोत नही होता है उस तरह ही आप गेंहू व सरसों की खेती को काटने के बाद जायद के सीजन में यानी गर्मी के सीजन में भी आप अच्छी आमदनी लेना चाहते है तो गेंहू और सरसों की कटाई के बाद मुंग की फसल से भी अच्छी आमदनी कमा सकते है |
मूंग की खेती इस तरह करे
1. मिट्टी / मूंग की खेती का समय
मुंग की खेती करने के लिए आप किसी भी मिट्टी का चुनाव कर सकते है अब चाहे वह काली मिट्टी ही क्यों न हो | लेकिन मिट्टी में सभी प्रकार के पोषक तत्व होने चाहिये |
वैसे तो मूंग की खेती का समय जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई का प्रथम सप्ताह तक होता है लेकिन ये रबी फसल है यानी की ग्रीष्मकालीन फसल को मार्च के प्रथम सप्ताह से दुसरे सप्ताह के बीच में बोनी कर देना चाहिये
2. उन्नत किस्म
मुंग की अच्छी फसल उगाना है तो उसके लिए जरुरी है अच्छे उन्नत किस्म का करें ये इसलिए भी जरुरी होता है क्युकि हम जब तक अच्छे किस्म का चुनाव नही करेगे तो हमारी फसल से न उत्पादन अच्छा होंगा न ही हमे आमदनी होंगी | उन्नत किस्म के बीज का चुनाव करे जैसे कि स्टार एग्री सीट्स की ओर से आने वाली स्टार 444 वैरायटी को ले सकते है
इसे भी पड़े : गर्मी के लिए मूंग की टॉप 5 वैरायटी जिसमे 10 क्विंटल एकड़ उत्पादन की ग्यारंटी
3. खेत की तैयारी
गेंहू और सरसों की फसलो की कटाई के बाद खेत की अच्छे से गहरी जुटाई कर ले, उसके बाद उसमे एक बार अच्छे से रोटावेटर चला दे रोटावेटर चलाने के बाद उस खेत के अवसेस समाप्त होंगे बल्कि हमारी मिट्टी भुरभुरी भी होंगी | अच्छा उत्पादन लेना चाहते है तो आप मुंग की खेती के लिए लाईन के बिच 25 से 30 cm कि दुरी बनाये रखे एक पौधे से दुसरे पौधे की बीच की दुरी 10 cm रखे | अगर आप मुंग की खेती करते है तो आपको बीज की मात्रा लगेगी 6 से 8 किलो स्टार 444 के बीज लगेगे |
4. बीज बुवाई
गर्मी के मौसम में मुंग के बीजो की बुवाई का सही समय वैसे तो हम मुंग की खेती दो मौसमो में किया करते है अब वही जायद के मौसम में बुवाई का सही समय 1 मार्च से 30 मार्च तक होता है आप इस महीने के बीच में भी मुंग की खेती अपने खेत में कर सकते है अब जहा आपके उधर मौसम या पानी का प्रकोप जुलाई में देखने को मिलता है तो आप अप्रैल के पहले हफ्ते में भी कर सकते है |
इसे भी पड़े : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें
5. मूंग की खेती में खाद प्रबंधन
खाद प्रबंधन में आप बीज बुवाई के समय डीएपी 25 k और सल्फर 4 kg पर एकड़ के हिसाब लगा के डाल दे |
6. मूंग की खेती में सिंचाई
मुंग की फसल में 3 से 4 सिंचाई लगती है तो आप 3 से 4 सिंचाई ले सकते है |
आप सभी को उपयुक्त कथन में बताया गया है की मुंग की खेती कैसे करे अब वही हम आपको बताते है की इस खेती को करते में कितना क्या खर्च आता है |
मूंग की खेती में खर्च और प्राफिट
एक एकड़ की बात करे तो बीज की मात्रा 7 kg का खर्च 15000 से 2000 रुपये आएगा वही खेत की तैयारी का खर्च आयेगा हमारा 4000 रुपये रासायनिक खाद व उर्वरक का खर्च आयेगा 1000 से 1200 रुपये खेत से मंडी तक का टेम्पो चार्ज 500 रूपए स्प्रे का भी खर्च हो वो है 1500 रूपए बीज बुवाई के लिए मशीन का खर्च 500 रूपए हार्वेस्टिंग के लिए हार्वेस्टर का खर्च आएगा 1500 रुपये |
एक एकड़ के खेत में मुंग की खेती के लिए लागत आयेगी 10 से 12 हजार रूपए | वही अब ये तो लगत हुई आब आपको इसमें प्राफिट आप आसानी से 20 से 25 हजार निकल सकते है |
मूंग की फसल कितने दिन में तैयार होती है
मूंग की फसल 50 से 55 दिन के अन्तराल में तैयार हो जाती है
मूंग की फसल में कितने पानी देना चाहिए
बसंत एवं ग्रीष्म ऋतु के समय 10-15 दिन के अन्तराल पर सिंचाई की आवश्यकता होती है।
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है