कैसे है हमारे किसान भाइयो आज हम आपके लिए गर्मी के सीजन के लिए लगाने वाली एक और नई अच्छी खेती के बारे में जानकारी को लेकर आपके सामने आये है इस खेती का नाम है हरे चारे की खेती जो की आज कल कुछ किसान भाइयो के लिए काम में भी आती है वही इसकी खेती करने के लिए 10 हजार लगाकर आप 1-2 लाख भी कमा सकते है इसकी खेती कैसे करे और इसकी एक एकड़ की पैदावार , लागत और उससे मुनाफा कितना होंगा ये सभी बाते हम आपको बताने वाले है |
Hare Chare ki Kheti
हरे चारे की सबसे ज्यादा डिमांड अप्रैल , मई , जून में सबसे ज्यादा रहती है पशु पालन करने वाले किसान भाइयो के पास गाय ,भैस ,बकरी को खिलाने के लिए कुछ भी नही होता है ऐसे में आप इन्हें हरा चारा बेचते है तो पशुओ को खिलाने के लिए हरा चारा भी मिल जायेगा , आप गर्मी के सीजन में हरे चारे के रूप में चारे की बुवाई कर सकते है चारे की बुवाई के लिए बीज का चुनाव करना है |
उन्नत किस्मे :
1. स्पिंट गोल्ड इसकी आप 4 से 6 कटाई ले सकते है
2. गुडविल जैट मल्टीकट इसकी आप 4 से 6 कटाई ले सकते है
3. अदवंत कंपनी की जम्बो गोल्ड्स इसकी आप 4 से 6 कटाई ले सकते है
आप हरे चारे की बुवाई के लिए फरवरी के अंतिम हफ्ते से लेकर 15 अप्रैल तक कर सकते है इसके पहले आपको तीन उन्नत सीड्स के बारे में बताया गया है आप उसकी बुवाई पूरी गर्मी भर कर सकते है |
एक एकड़ में बीज का खर्चा
एक एकड़ में आप हरे चारे की बुवाई करते है तो आप advanta कंपनी की जम्बो गोल्ड्स इस वैराइटी का चुनाव करते है तो एक एकड़ में बीज की मात्रा लगेगी 12 किलो जिसका market रेट 180 रूपए है इस तरह हमारा बीज का खर्च आयेगा 2160 रुपय आयेगा |
इसे भी पड़े : मई में बोई जाने वाली सब्जियां कौनसी है
खेत की तैयारी :
खेत की तैयारी का खर्च आयेगा 4000 रूपए ,खेत की तैयारी के समय प्रति एकड़ में 30 kg यूरिया खाद और 15 kg DAP खाद प्रति एकड़ की दर से करे, हर कटाई के बाद यूरिया 30 kg का उपयोग करे इस तरह हमारा रासायनिक खाद का खर्च आयेगा 1710 रुपय |
स्प्रे का खर्च :
हरे चारे के ऊपर इल्लिया और मछरो का अटैक देखने को मिलता है उसके बचाव के लिए स्प्रे का खर्च 500 रूपए आयेगा
इस तरह हमारा एक एकड़ की बुवाई करने में लागत आयेगी 8400 रुपय प्रति एकड़ इसमें लेबर का कोई चार्ज नही है आप इसे अपने खेत से खुद हि निकाल सकते है |
हरे चारे का उत्पादन :
एक एकड़ में हरे चारे का उत्पादन 4 बाय 180 फिट की क्यारियां बनाते है तो 50 क्यारियां आती है तो एक क्यारियां से हमे दो क्विंटल के आस पास उत्पादन मिलेगा हरे चारे का इस तरह 50 क्यारियां से हमारा उत्पादन हुआ 100 कुंटल, ज्यादा उत्पादन से वजन भी बढता है इसलिए इसका उत्पादन भी बड़ा है , 5 कटाई से हमारा उत्पादन हुआ 500 कुंटल वही एक एकड़ से हरे चारे का उत्पादन होंगा 500 कुंटल |
आमदनी :
हरे चारे की बुवाई के बाद इससे एक एकड़ में हमे कितनी आमदनी होंगी हरे चारे का एक गठा जिसका वजन 3 से 4 किलो तक का होता है इसे हम 7 रुपय में बेचते है कुछ इस तरह से समझे
उत्पादन 500 कुंटल , 1 कुंटल =100 kg
500*100 =50,000 kg
50,000/3 =17,000 पुले
1 एकड़ हरे चारे की खेती से पुले मिलते है 17,000 में हम 7 का गुना करे तो हमारी आमदनी 1,19,000 रूपए होगी
प्रॉफिट :
प्रॉफिट निकालते है अब तो हमे आमदनी में से लागत को घटा दिया जाता है आमदनी थी 1,19,00 – लागत 8,400 = प्रॉफिट 1,10,600 रुपय इसमें हमने पहले भी बताया था की लेबर और ट्रांसपोर्ट का चार्ज जुड़ा नही है वो जुड़ा रहता हो 40 हजार तक आता और उसके बाद भी प्रॉफिट 60 से 70 हजार तक देखने को मिलता है
गर्मी के सीजन में इस हरे चारे कि खेती अच्छी खेती है वही किसान भाई के लिए सबसे बड़ी बात ये भी आती है इसे बेचे कहा पर क्युकि एक एकड़ में हरे चारे की खेती करने के बाद इसको बेचने की बात भी आती है तो आप इसे लगाने से पहले ये पता करे की आप कहा बेच सकते है और उस के बाद ही आप इसकी खेती करे |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है