किसान भाई अगर आप धान में सही समय पर सही मात्रा पर खाद का उपयोग करते है तो हमें बढ़िया उत्पादन देखने को मिलता है ज्यादा कल्ले आते है फसल हरी भरी दिखती है आज इस आर्टिकल में हम आपको धान की फसल में DAP कब व कितना उपयोग करना चाहिए यह बताने वाले है तो आईये जानते है
धान में DAP कब देना है
धान में DAP का इस्तेमाल रुपाई के समय या रुपाई के बाद करते है अगर आप धान की सीधी बुवाई करते है उस समय पर भी DAP का सीधा उपयोग कर सकते है धान में किस्मो के समक्ष हम खाद की मात्रा तय करते है जो किस्म जल्दी तैयार हो जाती है आमतौर पर उसमे खाद कम लगेगा
धान में DAP देने के 2 तरीके हम आपको बताने वाले है जो की 110 से 120 अवधि वाली हाइब्रिड धान के लिए अलग होगा और और 140 से 145 दिनों वाली धान की वैरायटी के लिए अलग होगा
हाइब्रिड धान में DAP की मात्रा कितनी देनी चाहिए
हाइब्रिड धान की किस्मे जो 120 दिनों के आसपास तैयार होती है उसमे आपको 28 kg की मात्रा का इस्तेमाल करना चाहिए यूरिया 16 kg, MOP 11 kg देना है साथ में जिंक, सल्फेट 10 kg भी देना है रुपाई के 25 दिन के बाद यूरिया 30 kg देना चाहिए और रुपाई के 40 से 45 दिन के बाद यूरिया 30 kg और MOP पोटाश 12 kg देना होता है
देशी धान की वैरायटी में DAP की मात्रा कितनी देनी चाहिए
120 से ज्यादा दिनों में तैयार होने वाली धान की किस्मो में DAP कितना देना है यह जान लेते है किसान भाई यहाँ पर आपको DAP 38 kg की मात्रा इस्तेमाल करना है यूरिया 20 kg और MOP भी 20 kg लेना है और जिंक सल्फेट 10 kg लेना है इन सभी खादों को रुपाई के समय देना होता है
रुपाई के 30 दिनों के बाद यूरिया फिर से 40 kg देना होता है और रुपाई के 50 दिन पर यूरिया 40 kg , MOP पोटाश 20 kg देना होता है
किसान भाई एक बात का जरुर ध्यान दे की DAP का उपयोग करते समय जिंक सल्फेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
अगर आप धान की सीधी बुवाई करते है तो उसमे भी इतनी मात्रा में खाद का इस्तेमाल करना होता है उसके बाद जो 30 दिनों के बाद खाद डालते है उसकी सीधी बुवाई वाली फसल में 40 दिन कर देना है मतलब 10 दिन का अन्तराल रखना है
इसके साथ साथ किसान भाई पौधे में ज्यादा कल्ले आये ज्यादा फुटाव हो तो जब आप रुपाई के समय इन खादों का इस्तेमाल करते है उस समय सागरिका दानेदार का उपयोग कर सकते है अगर रूपए के समय यह खाद आपको समय पर नहीं मिलता है तो आप 10 दिन बाद भी इन खादों का प्रयोग कर सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है