किसान भाइयो हम हमेशा पारंपरिक खेती करते आ रहे है और हम उस खेती से बाहर नहीं निकल पाते है जबकि समय के साथ साथ हमें भी बदलना चाहिए खेती के साथ साथ हमें फार्मिंग बिजनेस भी करना चाहिए ताकि हम अपनी आमदनी को और बड़ा सके तो आईये जानते है Top 4 Farming Business ideas: खेती के साथ करोड़ो कमाना चाहते है तो आज ही शुरु करें कम लागत में ये 4 बिजनेस
मधुमक्खी पालन ( Bee Farming )
इस व्यवसाय की सुरुआत करने से पहले से आप इसकी अच्छी तरह से ट्रेनिग ले 30 दिन के आसपास मधुमक्खी पालन की ट्रेनिग होती है बाद में इन box की मदत से मधुमक्खी पालन कर सकते है इन box में हेक्सागोनल आर्टिफीसियल मधुमक्खी के छत्ते बने हुए होते है जिसमे हम 3 टाइप की मधुमक्खी रखते है श्रमिक, ड्रोन और एक रानी
20 से 30 हज़ार की एक कॉलोनी में एक फीमेल मधुमक्खी होती है जिसे क्विन यानी रानी मधुमक्खी कहते है
1 box करीबन 3000 से 3500 रूपए के आसपास आता है 50 box के साथ आप मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरु कर सकते है
1 box से 1 साल में आप 30 से 32 KG तक सहेद प्राप्त कर सकते है तो 50 box से आप 1 साल में 1000 से 1500 KG तक सहेद प्राप्त कर सकते है
मार्केट में 1 KG सहेद 250 से 350 रूपए kg के हिसाब से मिलता है इस तरह से 1 साल के अन्दर 3,75,000 से 4,25,000 रूपए तक की आमदनी ले सकते है जिसमे आपका सुध मुनाफा 2 लाख रूपए के आसपास रहेगा
Agzotic Vegetable की फार्मिंग
agzotic vegetable जैसे – ब्रोकली , शिमला मिर्ची , चेरी टमाटर , रेड कैबेज , स्वीट पीपर येलो , सेलरी , पार्सले इत्यादि इनकी खेती करके भी अच्छी आमदनी कर सकते है
बड़े बड़े शहरो में agzotic vegetable की काफी ज्यादा डिमांड बनी रहती है और यह डिमांड दिन प्रतिदिन बड रही है इस कारण इन agzotic vegetable का भाव भी सभी किसान भाइयो को काफी अच्छा देखने को मिलता है इसलिए जो भी किसान भाई बड़े शहरो के पास में रहते है वे agzotic vegetable की खेती अवस्य करें
एलोवेरा प्लांट की फार्मिंग
एलोवेरा के अन्दर 18 धातु 15 एमिनो एसिड और 12 तरह के विटामिन पाए जाते है इस कारण आज कल ब्यूटी से जुड़े सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट आते है उनमे एलोवेरा का इस्तेमाल जरुर किया जात है साथ ही साथ एलोवेरा का मेडिकल फील्ड में भी काफी ज्यादा उपयोग है इस कारण एलोवेरा खेती कई सारी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कराती है तो आप किसी भी कंपनी से बात करके एलोवेरा की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर सकते है
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में byback एक अग्रीमेंट रहता है यानी की आप जैसे ही फसल लगायेंगे और फसल जैसे ही तैयार हो जाएगी वे आपसे खरीद लेंगे इस तरह से आप एलोवेरा की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करके खेती से जुड़े इस व्यवसाय की सुरुआत कर सकते है
मिर्च , हल्दी, धनिया ,आटा का पाउडर व्यवसाय
हम सभी किसान भाई हल्दी की खेती ,मिर्च की खेती, धनिया की खेती , गेंहु की खेती करते है और इन्हें हम मंडी में बेच देते है फिर व्यापारी लोग हमारे इस रॉ मटेरियल को खरीदकर इसकी प्रोसस्सिंस करके और पैकेजिंग करके मांगे दामो में बेच देते है तो हम भी मिर्च पाउडर , धनिया पाउडर , हल्दी पाउडर , व गेंहु का आटा बनाकर हम भी इनकी पैकिंग करके क्यों नहीं बेच सकते और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की रॉ मटेरियल हमारे खेत का ही होगा
इन्हें भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
Farming ideas
ha ji