गेंदे के फुल की सबसे ज्यादा डिमांड व भाव हमें तैव्हारो के समय मिलता है इस साल 2023 में सितम्बर के महीने में गणेश चतुर्थी अक्टूबर के महीने में नवरात्री व दसहरा व नवम्बर के महीने में दिवाली यानी की अगर आप हमारे बताये गए समय पर गेंदे की खेती करते है तो आप पुरे तैव्हारो के सीजन में गेंदे की फसल से उत्पादन व अच्छा भाव ले सकते है
गेंदे की खेती कब और कैसे करें
गेंदे की नर्सरी 15 जुनसे 30 जून के बीच में लगा सकते है गेंदे की नर्सरी 25 से 30 दिन में ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाती है यानी की अगर आप 10 जुलाई से 30 जुलाई के बीच में गेंदे के पौधों का ट्रांसप्लांट करते है तो ट्रांस्प्लान्डिंग के 50 दिन के बाद में हमें गेंदे की फसल से पहली harvesting देखने को मिल जाती है और यह हार्वेस्टिंग सितम्बर के महीने में होती है
अब पुरे तैव्हारो के सीजन में सितम्बर , अक्टूबर और नवम्बर इन तीनो महीने में गेंदे की फसल से उत्पादन लेने के लिए हम कौनसी ट्रिक का प्रयोग करेंगे यह हम आर्टिकल के अंत में जानेगे
गेंदे की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए जरुरी है की आप अच्छे बीजो का चुनाव करें उचित विधि से नर्सरी तैयार करें और सही दुरी पर गेंदे के पौधों का ट्रांसप्लांट करें
आकार व रंग अनुसार गेंदे की मुख्यतः 2 किस्मे है पहली – अफ्रीकी गेंदा और दूसरा – फ्रेंच गेंदा
कौन से बीज का चुनाव करें
अफ्रीकी गेंदे के पौधे व फुल का आकार बड़ा होता है फ्रेंच गेंदे की तुलना में, भारत में अफ्रीकी गेंदे सबसे बड़ा मार्केट है व अफ्रीकी गेंदे की कुछ उन्नत किस्मे इस प्रकार है – पूसा नारंगी गेंदा व पूसा बसंती गेंदा इसके अलावा नामधारी सीड्स की अफ्रीकन मेरी गोल्ड डबल ऑरेंज व इंडस सीड्स की टेनिस बाल प्लस के सीड्स का चुनाव कर सकते है
नर्सरी तैयार करने की उचित विधि क्या है
अगर आप नए किसान है तो आप छिडकन विधि के बजाय प्रो ट्रे में कोकोफिट के माध्यम से नर्सरी तैयार करें
- खेत की 1 से 2 बार गहरी जुताई कर लेना चाहिए और अंतिम जुताई में -पड्डा लगाकर खेत को समतल करदे
- अब आप बेड बनाकर गेंदे के पौधों का ट्रांसप्लांट कर सकते है
- एक बेड से दुसरे बेड के बीच की दुरी 3 फीट रखे और एक पौधे से दुसरे पौधे की दुरी 1.5 फीट रखे
- 1 एकड़ में गेंदे के कुल 8000 से 10,000 पौधे लगेंगे
बीज का खर्चा
गेंदे की खेती करने में सबसे ज्यादा खर्चा बीज का आता है अगर आप टेनिस बाल के बीज का चुनाव करते है तो सिर्फ 50% खर्चा गेंदे के बीज का ही आता है लेकिन अगर आप नामधारी कंपनी के बीज का चुनाव करते है तो इसके बीज सस्ते आते है आप टेनिस बाल के बीज का ही चुनाव करें क्योकि इसके फुल का वजन भी अच्छा होता है और मार्केट में भाव भी अच्छा देखने को मिलता है
1000 टेनिस बाल के बीज के 1 पैकेट की किम्मत 2400 रूपए के आसपास रहती है हमें येसे कुल 10 पैकेट की जरूरत होगी इस तरह हमारा 1 एकड़ गेंदे की फसल में बीज का खर्चा 24,000 रूपए तक आएगा
समय समय पर उत्पादन के लिए पिंचिंग कैसे करें
हम गेंदे की फसल से सितम्बर महीने से लेकर नवम्बर के महीने तक किस तरह से उत्पादन ले सकते है इसके लिए आप गेंदे के पौधे की पिंचिंग करें
पिंचिंग में आप गेंदे के पौधे की उपरी कलीका को तोड्दे साथ ही जो पहली कली आती है उसको भी तोड़ दे
ट्रांसप्लांट के 30 दिनों के बाद में आप गेंदे के पौधों की पिंचिंग करें अगर आप चाहते है की गेंदे की फसल से सितम्बर महीने से लेकर नवम्बर के महीने तक उत्पादन मिले तो आप गेंदे के पौधो की पिंचिंग कुछ इस तरह से करें
मानलो 1 एकड़ में लगायी गयी गेंदे की फसल को 4 बराबर हिस्सों में बाँट दे , उसके बाद जब आप पहले हिस्से में पिंचिंग करें तो उसके 5 दिन के बाद में दुसरे हिस्से में पिंचिंग करें इस तरह से 5 दिन के अन्तराल में तीसरे और चौथे हिस्से में पिंचिंग करे
इस तरह से आप गेंदे की फसल से एक साथ उत्पादन नहीं देखने को मिलेगा व गेंदे की फसल से जिस हिस्से में आपने पहले पिंचिंग करे थे उससे उत्पादन मिलेगा उसके बाद में दुसरे हिस्से से इस तरह तीसरे व चौथे हिस्से से उत्पादन समय समय पर मिलते रहेगा
इस तरह से आप सितम्बर महीने से लेकर नवम्बर महीने तक उत्पादन ले सकते है और पिंचिंग करने से हमारा उत्पादन 1.5 गुना बाद जाता है
अगर आप भी इस मानसून के सीजन में गेंदे की फसल से अच्छा उत्पादन व भाव लेना चाहते है तो आप गेंदे की नर्सरी 15 जून से 30 जून के बीच में कभी भी लगा सकते है अगर आप लेट हो जाते है तो आप जुलाई व अगस्त महीने में भी गेंदे की नर्सरी लगा सकते है
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है