Getting your Trinity Audio player ready...

लड़की का परिचय

छत्तीसगढ़ के धमतरिया जिले के चर्मुडिया गाँव के किसान की चर्चा देश भर में है और सफल हाईटेक किसान के रूप में महिला किसान सुर्ख़ियों में बनी हुई है इस महिला किसान का नाम स्मारिका चंद्राकर है यह किसान परिवार में जरुर जन्मी है लेकिन इनका लक्ष्य किसान बनना नहीं था MBA करने के बाद पुणे में एक मल्टीनेशनल कंपनी में लाखो रूपए के पैकेज पर जॉब शुरू किया वहा से अच्छा एक्सपीरियंस लेने के बाद रायपुर आ गयी और वहा काम करने लगी लेकिन इसी के बिच पिता जी की तबीअत ख़राब हो गयी जिस वजह से वापस यह महिला अपने गाँव चर्मुडिया आ गयी |

स्मारिका ने किस प्रकार खेती शुरू की

स्मारिका ने प्रेस में बताया की उनका घर से पहले से ही लगाव था और पिता जी की तबियत ख़राब हो जाने के बाद फैमिली सपोर्ट करना ज्यादा जरुरी था उसी वजह से वह अपने गाँव आई थी स्मारिका के पिता दुर्गेश चंद्राकर गाँव के बड़े किसान है और कई एकड़ में इनकी खेती होती है तो स्मारिका ने खेती को ही अपना करियर बना लिया और खेती का तरीका पूरी तरह से बदल दिया इन्होने धान की खेती छोड़ सब्जी की खेती शुरू की 19 एकड़ खेत में करेला, खीर ,लौन्की और इसके बाद बैगन और टमाटर लगाए |

धमतरी के किसी गाँव से MBA पास लड़की बनी खेती से 3 साल में करोड़पति जानिये कैसे

खेती के लिए आधुनिक तकनीक

स्मारिका ने पिता और दादा जी के मदद के अलावा मिटटी की क्वालिटी को जांचा और मिटटी के मुताबिक़ सही फसल को चुना आधुनिक खेती के लिए जो मशीन चाहिए थी उन पर इन्वेस्ट किया और जब समय समय पर रासायनिक खाद ,उर्वरक और सिंचाई की आवशयकता होती है तो स्मारिका एक्सपर्ट लोगो के अवाला ऑनलाइन वेबसाइट से भी डाटा ग्रहण करती है

इसे भी पड़े : ये टॉप 10 कमाई वाली खेती जिससे आपको होगा दुगुना लाभ

अन्य राज्यों में फसल की बिक्री

स्मारिका अपनी फसल को लोकल मंडी से लेकर दुसरे राज्यों ( बिहार ,झारखण्ड ,कोलकाता ,दिल्ली )में भी बेचती है | और जिस तरह से डिमांड होती है उतनी मात्रा में स्मारिका अपनी फसल का विक्रय करती है | स्मारिका के कृषि फार्म से रोजाना करीब 12 टन टमाटर और करीब 8 से 9 टन बैगन की फसल लोकल मंडी से लेकर दुसरे राज्यों में जाती है | इतने बड़े पैमाने पर फसल को मंडी तक पहुचाना और ज्यादा से ज्यादा कीमत निकालना ये अपने आप में हि बड़ी चुनौती है |

इसे भी पड़े : 5 लाख रूपए हर महीने कमाए इस बिजनेस से, सरकार देगी लोन

स्मारिका महिला किसान की वार्षिक आय

स्मारिका के इस खेती से गाँव के लोगो को साल भर नौकरी भी मिल जाती है जिससे की गाँव वालो के लिए भी रोजगार उत्पन्न होता है जोकि एक अच्छी बात है और स्मारिका अपनी फसल को और बढ़ाना चाहती है और तिन साल में स्मारिका का सालाना टर्नओवर एक करोड़ को पार कर चूका है इसके साथ ही वह 100 से ज्यादा लोगो को भी रोजगार देती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Farming Business Idea 2026 – गाँव में सिर्फ ₹10,000 से शुरू करें ये 5 जबरदस्त खेती आधारित बिज़नेस

Farming Business Idea 2026 – गाँव में सिर्फ ₹10,000 से शुरू करें ये 5 जबरदस्त खेती आधारित बिज़नेस

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे farming business idea जिनसे आप कम पैसों में शानदार कमाई कर सकते हैं। भारत के ग्रामीण इलाकों में कृषि आधारित

1 एकड़ में एवोकाडो की खेती से 1 साल में 1 करोड़ की कमाई कैसे करें, अभी जानिए

1 एकड़ में एवोकाडो की खेती से 1 साल में 1 करोड़ की कमाई कैसे करें, अभी जानिए

1 एकड़ में एवोकाडो की खेती से 1 साल में 1 करोड़ की कमाई कैसे करें, अभी जानिए एवोकाडो की खेती की सुरुआत मैक्सिको से हुयी थी जिन देशो में

यूपी के किसानों के लिए सुनहरा मौका, कृषि यंत्रों पर 10 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक की मिल रही सब्सिडी

यूपी के किसानों के लिए सुनहरा मौका, कृषि यंत्रों पर 10 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक की मिल रही सब्सिडी

किसान साथियो, कैसे हैं आप सभी, उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब आप कृषि यंत्रों की खरीद पर 10,000 रुपये से लेकर 20