Getting your Trinity Audio player ready...

किसान भाइयो आज हम आपको येसी गाय के बारे में बताने वाले है और उस गाय की नस्ल के बारे में समझायेंगे जिसने दुनिया के नक्से के ऊपर सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है इस गाय 127 kg दूध 24 घंटे के अन्दर देने का रिकॉर्ड बनाया है और इस गाय का नाम गिनीज बुक के अन्दर रिकॉर्ड हो गया

वैसे हम आपको बतादे की यह गाय 3 अगस्त 2019 को रिकॉर्ड बनाया था लेकिन इससे पहले 1981 के अन्दर भी एक गाय ने 110 kg दूध देने का रिकॉर्ड बनाया था 24 घंटे के अन्दर 3 बार दुहने पर

कौनसी नस्ल की गाय है

यह गाय HF + Gyr इन दो नस्लों के क्रॉस से बनायीं गयी है और इसका नाम Girolando है ये लगभग 40 के दसक के अन्दर ब्राज़ील के अन्दर बनायीं गयी और उसके बाद में यह गाय 2019 में चर्चा में आई क्योकि यह गाय बहुत कम खाना खां कर बहुत ज्यादा प्रोडक्शन देती है

लाखो की कमाई देने वाली गाय जो 127 KG दूध प्रतिदिन देती है, जानिए इस गाय के बारे में

Girolando नस्ल की गाय

यह Girolando नस्ल की गाय ब्राज़ील से भारत के अन्दर भी आ रही है पाकिस्तान के अन्दर भी जा रही है और पाकिस्तान के अन्दर इसके बड़े बड़े फॉर्म भी बने है और भारत के अन्दर भी इसके बड़े बड़े फॉर्म हाउस बन रहे है

माना जाता है HF नस्ल होने के कारण इसका दूध ज्यादा है और गिर का क्रोस होने के कारण इस गाय में हर माहोल के अन्दर जीने की छमता है और कम बिमारिय लगती है और सबसे अच्छी बात दूध के अन्दर भी फैट की मात्र भी अच्छी होती है

जो भी लोग डेरी फार्म खोलन चाहते है वो लोग Girolando नस्ल की गाय के बारे में सोचे और विचार करें यह गाय आपकी आमदनी को बहुत ज्यादा बढाएगी

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

गांव में सिर्फ ₹50,000 लगाकर शुरू करें मुर्गी पालन व्यवसाय, जानिए सब्सिडी, नस्लें और मुनाफे का पूरा प्लान

गांव में सिर्फ ₹50,000 लगाकर शुरू करें मुर्गी पालन व्यवसाय, जानिए सब्सिडी, नस्लें और मुनाफे का पूरा प्लान

आज के समय में गांव में रहकर कम लागत में अच्छी आय कमाने के लिए मुर्गी पालन एक उत्तम व्यवसायिक विकल्प है। यह व्यवसाय न केवल कम निवेश में शुरू

टॉप 7 सबसे मुनाफेदार फार्मिंग बिजनेस आइडियाज, कम निवेश में कमाएं लाखों रुपये प्रति महीना

टॉप 7 सबसे मुनाफेदार फार्मिंग बिजनेस आइडियाज, कम निवेश में कमाएं लाखों रुपये प्रति महीना

आज के समय में खेती केवल खेत जोतने तक सीमित नहीं रह गई है। अब यह एक प्रोफेशनल और फायदे वाला व्यवसाय बन चुका है। यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति

स्वदेशी मछली पालन से होगी बंपर कमाई, जानिए सरकार की नई रणनीति

स्वदेशी मछली पालन से होगी बंपर कमाई, जानिए सरकार की नई रणनीति

भारत में मछली पालन अब एक नई और आत्मनिर्भर दिशा की ओर बढ़ रहा है। लंबे समय तक विदेशी नस्लों पर निर्भर रहने के बाद अब सरकार ने स्वदेशी मछली