Getting your Trinity Audio player ready...

किसान साथियों आज हमने चुना है भारत देश की 5 उत्पादन देने वाली गेंहु की किस्मो को और आज इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप भी भारत की टॉप 5 गेंहु की वैरायटी को जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े तो आईये जानते है गेंहु की बेस्ट 5 वैरायटी के बारे में

गेहूं की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म

5. गेंहु की किस्म PBW 550 :

यह वैरायटी की बिजाई पुरे नवम्बर में कर सकते है यह फसल 145 दिन से लेकर 150 दिन में तैयार हो जाती है पौधे की ऊचाई 95 से लेकर 100 cm तक होती है यह फसल रोग प्रतिरोधक होती है इसमें पीला रतवा , भूरा रतवा और करनाल बैंड के प्रति इस वैरायटी को अधिक रेजिस्टेंस बनाया गया है इसमें आप 4 से 5 सिचाई करनी पड़ती है और 40 kg प्रति एकड़ की हिसाब ही बीज दर की जरुरत पड़ती है इसका दाना मोटा वजनदार होता है इसकी रोटी भी अच्छी बनती है

इस किस्म की पैदावार की बात करें तो 30 से लेकर 35 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन देती है

4. DBW 332 :

यह एक नयी वैरायटी है इसको 2022 में ही लांच किया गया था और काफी ज्यादा डिमांड इस वैरायटी की हो रही है अगेती में इसकी बुवाई नवम्बर के आसपास करना है पौधे की ऊचाई 95 cm होती है पकने की अवधि 140 से 150 दिन है बीज की मात्रा 40 kg की जरुरत होगी यह भी रोग प्रतिरोधक किस्म है

यह किस्म अधिक गर्मी को सहन करने की छमता रखती है इसके दाने की क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी होती है इस किस्म से 70 से 75 क्विंटल तक पैदावार ले सकते है

90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली गेंहु की नंबर 1 वैरायटी जो पुरे विश्व में प्रसिद्ध है - गेहूं की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म

3. श्रीराम सुपर 303 :

यह वैरायटी श्रीराम कंपनी की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली प्रसिद्ध किस्म है अगेती पिछेती दोनों में इसकी बिजाई आप कर सकते है और यह किस्म 140 से 145 दिन में पककर तैयार हो जाती है

श्रीराम सुपर 303: इस किस्म के पौधे 90 से 90 cm ऊचे होते है तना भी काफी ज्यादा मजबूत है यह किस्म जल्दी गिरती नहीं है यह हल्की और सामान्य मिटटी में इसकी खेती कर सकते है इसको 4 से 5 सिचाई की जरुरत होती है और लगभग 40 kg प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होगी इसका दाना चमकदार और आकर्षक होता है बलिया लम्बी होती है यदि आप सही पोषण देने है सही सेवा करते है तो इस किस्म से आप 70 से लेकर 80 क्विंटल तक का उत्पादन ले सकते है

2. Hi 8663 :

यह भी बम्पर पैदावार देने वाली गेंहु की किस्म है अगर हा इसकी बिजाई की सही समय की बात करें तो पूरा नवम्बर इसकी बिजाई आप कर सकते है बीज की मात्रा 45 kg प्रति एकड़ लेनी होगी यह कम समय में पककर तैयार हो जाती है मात्र 130 से 135 दिन में पककर तैयार हो जाती है और 3 से 5 सिचाई में ही तैयार हो जाएगी इसमें पीला रतवा , भूरा रतवा और करनाल बांड के प्रति इसमें किस्म को हाई रेजिस्टेंस बनाया गया है इस किस्म की पैदावार आप 70 से लेकर 85 क्विंटल प्रति हेक्तटेयर उत्पादन ले सकते है

1. WH 1270 :

अगेती में इसकी बुवाई लगभग 20 नवम्बर तक करना है इसकी अवधि 140 से 150 दिन की होती है पौधे की उचाई लगभग 100 cm होती है और बीज की मात्रा 40 से 42 किलो प्रति एकड़ लेना है इसमें आपको 4 से 5 सिचाई करनी पड़ती है इस वैरायटी में भी पीला रतवा , भूरा रतवा के प्रति हाई रेजिस्टेंस होती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस वैरायटी की खास बात यह है की यह खाने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट है इसका दाना बोल्ड , वजनदार और चमकदार होता है इस किस्म से अधिक पैदावार लेने के लिए किसान भाइयो सामान्य से अधिक उर्वरक आपको डालना होगा तभी इस वैरायटी से आपको बम्पर पैदावार मिलेगी

इस वैरायटी से आप 80 से 90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन ले सकते है जो की बहुत अच्छा उत्पादन माना जाता है और यह किस्म सिर्फ सरकारी केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Star 444 Moong Variety in Hindi | Star 444 Moong Seeds Price

Star 444 Moong Variety in Hindi | Star 444 Moong Seeds Price

Star 444 Moong Variety in Hindi: आज हम बात करने वाले है मुंग की एक ऐसी किस्म के बारे में जो रिकार्ड तोड़ पैदावार देने वाली है ,मुंग की ये

खरीफ की फसल कब बोई जाती है | kharif ki fasal kab boi jaati hai

खरीफ की फसल कब बोई जाती है | kharif ki fasal kab boi jaati hai

बहुत सारे नए किसान भाई या स्टूडेंट या कोई भी व्यक्ति यह नहीं जानते की खरीफ की फसल कब बोई जाती है खरीफ की फसल की बुवाई का सही समय

मूंग और उड़द की कटाई में इन खास बातों का रखें ध्यान: उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बढ़ेगी

मूंग और उड़द की कटाई में इन खास बातों का रखें ध्यान: उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बढ़ेगी

कई किसान भाई मूंग और उड़द की कटाई के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। इन फसलों में अब फूलों से फलियां आ चुकी हैं और कुछ जगहों पर फलियां