Getting your Trinity Audio player ready...

नमस्कार साथियों कैसे हो आप सभी लोग ठीक ही होंगे आज हम आप को बताने वाले है पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में और इसे किसानो को क्या फायदा है ये सभी के बारे में आज हम आप को बताने वाले है | पीएम द्वारा निकाली गई किसान सम्मान निधि जो की 28 फरवरी को जारी हो चुकी है

अब ये जो क़िस्त आने वाली है ये 16 वी क़िस्त है अभी तक के किसान भाइयो को 15 वी क़िस्त तक के लाभ मिल चूका है | PM मोदी के द्वारा सभी DBT वालो के खाते में 2000 ,4000 की राशी खाते पर डालेगे |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

देश के समस्त किसान भाइयो के लिए बड़ी खुशखबरी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16 वी क़िस्त 28 फरवरी 2024 को 16 वी क़िस्त जारी की गयी है | इसके पहले 15 नवंबर 2023 को 15 वी क़िस्त जारी हुई थी जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था इस बार भी खुद पीएम मोदी ही 16 वी क़िस्त जारी करने वाले है |

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त हुई जारी लेकिन इनको नहीं मिलेगी 16वीं किस्त

अब ऐसे किसान भाइयो की बात करे जो इस योजना का लाभ नही ले सकते है या उन्हें इस योजना का लाभ नही मील पारा है क्यों नही मिल रहा है इस की भी एक वजह है अगर किसी किसान भाइयो ने अपने फाम भरने में जल्दबाजी करी थी और उनके फाम में जन्मतिथि , आधार नंबर , या फिर नाम में गलती हो गई थी या फिर DBT नही करा पाए अपने खाते की तो उन किसान भाइयो को इस खाते की 16 वी क़िस्त का लाभ मिलना मुस्किल हो जायेगा |

लाभार्थी सूची में नाम है या नही ये जान सकते है योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी आप इससे पता लगा सकते है |

हेल्पलाइन नंबर से जानकारी

वही अब किसान इस 16 वी क़िस्त का लाभ लेना चाहता है तो कैसे ले ? अब आप को क्या करना है की इस योजना से जुड़ने के लिए पूरी जानकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस 0120-6025109 हेल्पलाइन नंबर के जरिये काल कर सकते है |

आधिकारिक आईडी

वही आप इस योजना की आधिकारिक आईडी PMKISAN-ICT @GOV .IN पर ईमेल कर सकते है |

अब अगर आप अपात्र होने के बाद भी पीएम किसान योजना से जुड़े है तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है ऐसे लोगो की पहचान कृषि विभाग की तरफ से की जा रही है जो गलत तरीके से आवेदन कर रहे है या फिर लाभ ले रहे है अब सरकार ई केवाईसी के माध्यम से अपात्र किसानो की जांच कर रही है और उनका फार्म भी रिजेक्ट कर रही है अगर इस कंडीशन में आपका भी नाम नही है इसकी भी आप जाँच कर सकते है |

योजना का लाभ इन्हें नही मिलेगा

अब ये भी बात सरकार के द्वारा निकल के सामने आ रही है की किसी कि 2 हेक्टेयर या उससे ज्यादा जमीन है तो उसको इस योजना का लाभ नही मिलेगा वही परिवार में एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा | आप के पास 4 पहिया वाहन है तो भी आप का नाम कट सकता है इस योजना का लाभ नही मिलेगा | सरकारी नौकरी पर है , या फिर आप टेक्स्ट भरते है तो भी इस का लाभ नही मिलेगा | सरकारी नौकरी से रिटायर है पेंसन मिलती है तो भी आपको लाभ नही मिल सकता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

योजना का लाभ इन्हें मिलेगा

अब आप को बताये की इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते है और कैसे मिलेगे आप को सबसे पहले ये बात याद रखना है की आप ने ई केवाइसी कराया है या नही अगर आप कि केवाइसी है तो आपको योजना का लाभ मिल सकता है सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में सरकार ने बताया है की सभी किसान भाइयो को ई केवाइसी करना जरुरी है वही साथ ही साथ अपने अपने खाते की DBT भी करना जरुरी है तभी आप को इस योजना का लाभ मिल सकता है |

अपात्र है तो भी आप को ये राशि मिलने वाली है साथ ही साथ सरकार की इस योजना की साईंड PMKISAN-ICT @GOV .IN पर भी जाकर लाभार्थी सूची देख कर पता लगा सकते है की उस पर आप का नाम है या नही जिसे की आप को पता हो जायेगा की आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नही मिलेगा |

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना 2025, भैंस और गाय पालन पर ₹80,000 तक की सब्सिडी पाएं

मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना 2025

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और पशुपालन में रुचि रखते हैं, तो सरकार की एक विशेष योजना आपके सपनों को साकार कर सकती है। यह योजना न सिर्फ

Pashu Kisan Credit Card Apply Online: अभी जानें आसान तरीका और पूरा लाभ

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2024 | Pashu Kisan Credit Card Apply Online

Pashu Kisan Credit Card Apply Online को लेकर किसान भाई अक्सर पूछते हैं कि यह कार्ड क्या है और इसे कैसे बनवाया जाए। यह योजना पशुपालकों के लिए बनाई गई

₹89 लाख की सौगात: कलेक्टर ने बांटी मदद, किसानों से बोले – डेयरी में बिखेरो अपनी किस्मत

₹89 लाख की सौगात: कलेक्टर ने बांटी मदद, किसानों से बोले – डेयरी में बिखेरो अपनी किस्मत

कैसे हो किसान साथियो? आज हम आपके लिए एक बड़ी और प्रेरणादायक खबर लेकर आए हैं जो हमारे उन किसान भाइयों के लिए खास मायने रखती है, जो अपनी मेहनत