Getting your Trinity Audio player ready...

PM Kisan Yojana 14th Installment: केंद्र सरकार की तरफ से किसानो को आर्थिक तौर पर सहायता देने के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ओर से सुरुआत की गयी है इस योजना के तहत सरकार किसानो को 1 साल में 6000 रूपए देती है जो 3 किस्तों में दिए जाते है हर किस्म में 2000 रूपए किसानो के खाते में डाले जाते है

सरकार ने इस योजना की 13 किस्ते जारी कर दी है लेकिन कई किसान येसे है जिनको 13वीं क़िस्त भी नहीं मिली है वही अब जून का महिना शुरु हो गया है और किसानो को 14वीं क़िस्त का इंतज़ार है हालाकि सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक सुचना नहीं आई है

PM Kisan Yojana 14th Installment

सरकार की ओर से E-kYC को pm किसान योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है बहुत से किसान येसे है जिन्होंने अभी तक E-kYC नहीं करवाई है जिस कारण उनको इस बार pm किसान की 14वीं क़िस्त ना मिल पाए

जानकारी के मुताबित करीब 3 करोड़ किसानो को इस बार क़िस्त नहीं मिलेगी येसे में अगर आप चाहते है की आपके खाते में क़िस्त आये तो आपको E-kYC करवाना होगा इसके लिए आप pm किसान पोर्टल पर जाकर E-kYC करवा सकते है इसके साथ ही जमीन का भू सत्यापन भी करवाना अनिवार्य है अब आपको बताते है की E-kYC कैसे कर सकते है

E-KYC कैसे करें

  • सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर होम स्क्रीन पर E-KYC के option पर click करना होगा
  • अब अपना आधार नंबर और captcha डालना होगा
  • फिर सर्च की बटन पर click कर देना होगा
  • आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड होगा, उस OTP को दर्ज करना होगा और सबमिट वाले बटन पर click करना होगा
  • अब आपका E-KYC का प्रोसेस पूरा हो गया है

इसके साथ किसी नजदीकी कामन सर्विस सेण्टर पर भी जा सकते है और अपना E-KYC करवा सकते है इसके लिए आपको 17 रूपए का भुगतान करना होगा

इसके अलावा कामन सर्विस सेण्टर का ऑपरेटर आपसे 10 या 20 रूपए तक का सर्विस चार्ज लेगा

आपको बतादे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, जमीन दस्तावेज और निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के 2000 रुपये अभी तक नहीं मिले? जानिए क्यों अटकी है आपकी रकम

PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त के 2000 रुपये अभी तक नहीं मिले? जानिए क्यों अटकी है आपकी रकम

तो कैसे हो, दोस्तों? पीएम किसान योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है और अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी

KCC लोन किस बैंक से ले | KCC लोन कैसे ले

KCC लोन किस बैंक से ले | KCC लोन कैसे ले

आज हम आपको इस आर्टिकल में निचे बताएँगे की किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौनसा बैंक सबसे अच्छा रहेगा ,सरकारी बैंक आपके लिए बेस्ट रहेगा या प्राइवेट या फिर रRRB

PM Kisan Yojana: इस तारीख को आएगी 14th क़िस्त | PM Kisan 14th Installment Release Date 2023

PM Kisan Yojana: इस तारीख को आएगी 14th क़िस्त | PM Kisan 14th Installment Release Date 2023

PM Kisan Yojana: इस तारीख को आएगी 14th क़िस्त : 14th क़िस्त का इंतज़ार कर रहे किसानो के लिए बहुत ही बड़ी गुड न्यूज़ निकलकर आ रही है PM-Kisan Samman