प्रकृति ने हमें बिना कोई भेदभाव के सबकुछ दिया है जैसे ताज़ी हवा ,पानी ,उपजाऊ मिटटी और सूर्य का प्रकाश, हम मनुष्य प्रकृति के द्वारा दिए गए इन अमूल्य उपकारो को समझ नहीं पाए पर अब समय के साथ में मनुष्य प्रकृति के साथ में कन्धा से कन्धा मिलाकर चल रहा है जैसे सूर्य के प्रकाश से आज हम सोलर पैनल सिस्टम की मदत से घर बैठे electricity बना सकते है हमें बड़े बड़े टरबाइन, बांध ,कोयला इनकी जरुरत नहीं है
हम अपने जरुरत की इलेक्ट्रिसिटी घर पर ही सोलर पैनल सिस्टम की मदत से तैयार कर सकते है जिससे हम टीवी, फ्रिज, AC ,कूलर ,बल्ब और तो और किसान भाई खेती में सिचाई भी कर सकता है
Solar Pump Scheme: 25 हजार में सोलर पंप लगाओ जिंदगी भर कोई बिल नहीं आएगा
सोलर पैनल सिस्टम किसान भाई के लिए किस तरह से उपयोगी है सोलर पैनल सिस्टम लगाने में कितनी लागत आती है और यह किस तरह से काम करता है जानेगे इस आर्टिकल के माध्यम से तो आईये सबसे पहले जानते है सोलर पैनल सिस्टम किस तरह से काम करता है
Solar Panel System किस तरह से काम करता है
सोलर पैनल सिस्टम की प्लेट 325 वाट से लेकर 375 वाट के आसपास आती है और 1000 W मिलकर 1 KW बनाती है ये दो बाते याद रखना जब हम सोलर पैनल सिस्टम की लागत निकालेंगे तब यह फार्मूला काम में आएगा
यह सोलर प्लेट सिलिकॉन की बनी हुयी होती है जिसमे PN इलेक्ट्रान होते है P से पॉजिटिव इलेक्ट्रान और N से नेगेटिव इलेक्ट्रान जब सूर्य का प्रकाश इन प्लेट से टकराता है तो सूर्य के प्रकाश में मौजूद छोटे छोटे कण जिन्हें प्रोटोन कहते है उनके कारण पॉजिटिव इलेक्ट्रान नेगेटिव की ओर घुमने लगता है जिस तरह से electricity बनती है यह electricity वायर के जरिये होकर कण्ट्रोल पैनल तक आती है कण्ट्रोल पैनल से जब हम मोटर को चालू करते है तो यह मोटर में जाती है और हमें हमारे मोटर से पानी देखने को मिलता है इस तरह से हमें सोलर पैनल के माध्यम से electricity मिलती है
आसान भाषा में बोले तो सूर्य का प्रकाश इन प्लेट पर आता है इन प्लेट से electricity बनती है यह electricity वायर से कण्ट्रोल पैनल में आ जाती है और कण्ट्रोल पैनल से पंप में और पंप से हमें पानी देखने को मिलता है
Solar Panel System के माध्यम से हम सुबह 6 बजे से लेकर श्याम के 6 बजे तक सिचाई कर सकते है
Solar Panel System लगाने में कितना खर्चा आता है
ज्यादातर किसान भाइयो के लिए सोलर पैनल का उपयोग सिचाई के लिए होता है
- 3 HP की मोटर के लिए हमें 3 KW के सोलर पैनल की जरुरत पड़ती है
- 5 HP की मोटर के लिए हमें 5 KW के सोलर पैनल की जरुरत पड़ती है
- 7 HP की मोटर के लिए हमें 7 KW के सोलर पैनल की जरुरत पड़ती है
3 KW के सोलर पैनल सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आएगा : जैसे की हमने पहले ही बताया है की एक सोलर प्लेट 325 वाट से लेकर 375 वाट तक की आती है इस तरह से हमें 9 सोलर प्लेट लगेगी
सोलर पैनल या प्लेट 4 टाइप की होती है
- poly
- mono
- half-cut
- bifacial
हमें mono सोलर प्लेट की जरुरत होगी यह mono प्लेट 32 rs per watt के हिसाब से मिलती है यानी की 3 KW के सोलर पैनल से सिस्टम में हमारा सोलर पैनल की लागत 96,000 रूपए आएगी
सोलर पैनल में आने वाली लागत ऊपर निचे हो सकती है क्योकि बहुत जगह पर GST include करके मिलता है
- 3KW सोलर पैनल सिस्टम में Inverter & Battery का खर्चा आएगा = 78,000 रूपए
- GI Coated Structure का खर्चा आएगा 12,000 रूपए
- Lighting arrester & Earthling का खर्चा आएगा 15,000 रूपए
- solar system Installation का खर्चा आएगा 12,000 रूपए
- control panel box का खर्चा आएगा 15,000 रूपए
इस तरह 3 KW सोलर सिस्टम लगाने में लागत 2,38,000 रूपए आप बिना इनवेटर और बैटरी के भी सोलर पैनल सिस्टम लगा सकते है आपकी यह लागत बच जाएगी
सोलर पैनल सिस्टम के लिए हमें गवर्नमेंट के तरफ से सब्सिडी भी मिलती है केंद्र सरकार की तरफ से ही योजना चलायी जा रही है PM कुसुम योजना और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्य मंत्री सोलर पैनल योजना यह 2 तरह की योजना चलायी जा रही है जिसके जरिये आप 30% से लेकर 80% तक सोलर पैनल सिस्टम में आने वाली लागत में सब्सिडी ले सकते है
सोलर पैनल सिस्टम लगाने में क्या फायदे है
कई किसान भाइयो को इनमे electricity नही मिलती है इस कारण चाहे ठण्ड का मौसम हो या गर्मी का उन्हें रात को जाकर सिचाई करनी पड़ती है व सोलर पैनल सिस्टम के माध्यम से आप जो समय उचित लगे उस समय सिचाई कर सकते है सुबह 6 बजे से लेकर श्याम के 6 बजे तक तब भी आपके लिए उपयुक्त हो आप सिचाई कर सकते है
सोलर पैनल सिस्टम के बाद कोई भी बिजली का बिल नहीं आता है साथ ही साथ एक बार लगाये गए सोलर पैनल सिस्टम से 25 सालो तक बिजली ले सकते है
सोलर पैनल सिस्टम की एफिशिएंसी बने रहे उसके लिए आप समय समय पर सफाई करते रहे
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताया की 3 KW के सोलर पैनल सिस्टम में हमारी कितनी लागत आती है अब इस तरह से 5KW और 7KW की लागत निकाल सकते है
और पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है