Getting your Trinity Audio player ready...

खेती की नयी नयी तकनीक अपनाकर आज किसान कारोबारी बनने की राह पर है किसान खेती के तरीके बदलकर दोगुनी आय कर रहा है उसी में से है चन्दन की खेती

चन्दन की खेती बहुत कम इलाके में की जाती है और किसी ने पेड़ भी लगाया तो उसे 5 लाख रूपए तक की कमाई हो सकती है जितने बड़े भूभाग में चन्दन के पेड़ लगायेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी आमदनी होगी हरयाणा के एक किसान अपने खेतो में चन्दन की खेती करते है उन्होंने कई बीघा जमीन पर चन्दन के पौधे लगाये है जो धीरे धीरे बड रहे है

उन्होंने बताया की चन्दन का पौधा लगभग 12 साल में तैयार हो जाता है 1 एकड़ में 600 चन्दन के पौधे लगाये जा सकते है और इससे 12 साल बाद लगभग 30 करोड़ रूपए तक की कमाई हो सकती है

चन्दन की खेती

किसान के मुताबित वह पिछले 3 साल से चन्दन की खेती कर रहे है और दुसरे लोगो से भी करवा रहे है आपको बतादे की चन्दन दुनिया का सबसे महंगा पेड़ है क्योकि इसकी लकड़ी प्रति किलो 72 हजार के आसपास बिकती है

ये है दुनिया का सबसे महंगा पौधा अभी करें इसकी फार्मिंग (1 एकड़ में 30 करोड़ की कमाई), जानकर हैरान हो जायेंगे

1 पेड़ से करीब 15 से 20 किलो लकड़ी निकल आती है जिसे बेचने पर 5 से 6 लाख रूपए तक की कमाई होती है चन्दन का इस्तेमाल बहुत सी चीजो में होता है इसलिए इसकी किम्मत बढती रहती है

आयुर्वेद से लेकर सुगन्धित तेल और ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है पूजा हवन जैसे कामे में भी इसका विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है

खेती का सही तरीका यह है की चन्दन के पौधे को 5 by 10 के एरिया में लगाये जाए इससे पौधे को बड़ने का मौका मिलता है चन्दन के पौधे सरकार की तरफ से बेचे जाते है

चन्दन की खेती कोई भी कर सकता है लेकिन इसका निर्यात केवल सरकार ही करेगी

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

2025 में वनीला की खेती बन सकती है कमाई का सबसे बड़ा जरिया, जानिए इसकी तकनीक, सरकारी सब्सिडी और बिक्री के आसान तरीके

2025 में वनीला की खेती बन सकती है कमाई का सबसे बड़ा जरिया, जानिए इसकी तकनीक, सरकारी सब्सिडी और बिक्री के आसान तरीके

आज की आधुनिक खेती में वनीला की खेती एक नया और बेहद लाभकारी विकल्प बनकर उभरा है। अगर आप पारंपरिक खेती से हटकर कुछ नया करना चाहते हैं, तो वनीला

मानसून में लगाइए ये 10 पेड़ और अगले 10 साल तक कमाइए करोड़ों रुपये, किसान भाई जानें पूरा प्लान

मानसून में लगाइए ये 10 पेड़ और अगले 10 साल तक कमाइए करोड़ों रुपये, किसान भाई जानें पूरा प्लान

कई बार किसान भाई कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं, और मेहनत के बावजूद भी पर्याप्त मुनाफा नहीं कमा पाते। ऐसे में कुछ लंबे समय तक उत्पादन देने वाले

Farming Business Idea 2026 – गाँव में सिर्फ ₹10,000 से शुरू करें ये 5 जबरदस्त खेती आधारित बिज़नेस

Farming Business Idea 2026 – गाँव में सिर्फ ₹10,000 से शुरू करें ये 5 जबरदस्त खेती आधारित बिज़नेस

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे farming business idea जिनसे आप कम पैसों में शानदार कमाई कर सकते हैं। भारत के ग्रामीण इलाकों में कृषि आधारित