Getting your Trinity Audio player ready...

सभी किसान भाइयो के लिए एक और नई खबर लेकर आपके सामने आ गए है, तो आज हम आपको बताने वाले है मुंग के बीज PDM 139 सम्राट के बारे में ये प्रति एकड़ में कितना उत्पादन देंगी ,इसका दाना कैसा होता है इसकी बुवाई, सिंचाई ,छमता ,खास बाते ,समय सभी बातो की जानकारी हम आपको देने वाले है |

PDM 139 Moong Variety in Hindi

किसान भाइयो PDM 139 इसे सम्राट के नाम से भी जाना जाता है इसे 2001 में तैयार किया गया था, यह किस्म अच्छा उत्पादन के लिए जानी जाती है इसलिए भी सभी किसान भाई इसी का उपयोग करते है |

फसल की अवधि

PDM 139 (सम्राट) फसल की अवधि 60 से 65 दिनों की होती है |

सिंचाई

PDM 139 (सम्राट) इसमें कुल 3 से 4 सिंचाई की ज़रूरत होती है |

छमता

PDM 139 (सम्राट) इस किस्म में दुसरी किस्म की अपेक्षा अधिक गर्मी सहन करने की छमता होती है |

खास बात

PDM 139 (सम्राट) इस किस्म में पीले मोज़ेक आने और किट लगने की समस्या नही होती है |

पौधे की हाईट

PDM 139 (सम्राट) इसके पौधे की हाईट लगभग 80 से 85 cm तक की होती है |

पौधे की सखाये

PDM 139 (सम्राट) इसके पौधे की शाखाये काफी ठीक – ठाक निकल जाती है |

दाने

PDM 139 (सम्राट) इसकी फली भी लम्बी होती है एक फली में 15 से 20 दाने निकल जाते है दाना मध्यम आकार का चमकदार होता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बुवाई

PDM 139 (सम्राट) इस किस्म की बुवाई हम जायद और खरीफ के मौसम में कर सकते है , जायद में 15 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक और खरीफ में 15 जून से 30 जुलाई तक कर सकते है |

प्रति एकड़ बुवाई

प्रति एकड़ बुवाई के लिए बीज दर की बात करे तो जायद में 12 से 15 किलो और खरीफ में 7 से 10 किलो बीज की ज़रूरत होती है, इसकी बुवाई करते समय कतार से कतार की दुरी 3 से 4 cm

पौधे की दुरी

वही PDM 139 (सम्राट) के पौधे से पौधे की दुरी 10 से 15cm तक रखनी चाहिये |

बीज के रेट

PDM 139 (सम्राट) इसके बीज के रेट की बात करे तो किसी भी दुकान पर 300 रुपय प्रति किलो की दर में मिल जाती है |

पैदावार

PDM 139 (सम्राट) इसके पैदावार की बात करे तो 7 से 8 क्विंटल तक की पैदावार मिल जाती है |

PDM 139 (सम्राट) ये काफी अच्छी किस्म होती है अगर आप भी मुंग की अच्छी पैदावार चाहते है तो आप भी इस PDM 139 को ले सकते है पुरे विश्वास के साथ जिससे आपको इसकी अच्छी पैदावार देखने को मिलेगी |

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

स्प्रे पंप में आने वाली समस्याएँ और उनके समाधान: किसानों के लिए पूरी जानकारी

स्प्रे पंप में आने वाली समस्याएँ और उनके समाधान

किसान भाइयों के लिए स्प्रे पंप एक महत्वपूर्ण उपकरण है, लेकिन कई बार इसके उपयोग के दौरान विभिन्न समस्याएँ आती हैं। यदि पंप ठीक से काम नहीं करता या स्प्रे

पछेती फूलगोभी की खेती से बदलेगी किस्मत, किसान कर रहे रिकॉर्ड कमाई

पछेती फूलगोभी की खेती से बदलेगी किस्मत, किसान कर रहे रिकॉर्ड कमाई

पछेती फूलगोभी की खेती में सही समय और सही तकनीक अपनाई जाए, तो किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मंडी अनुभव बताता है कि सितंबर–अक्टूबर और मार्च–अप्रैल

शिमला मिर्च की खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए | शिमला मिर्च की खेती कैसे करें

शिमला मिर्च की खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए | शिमला मिर्च की खेती कैसे करें

शिमला मिर्च की खेती कैसे करें: कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाली कुछ ही फसले है उन्ही में से एक फसल है शिमला मिर्च जिसका भाव हमें अच्छा ही